Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़10 grams gold rate at alltime high record spot market stalled due to lockdown

Gold Price Today: ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड पर 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 13th April 2020: सोमवार को बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी 13 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। आज 10 ग्राम...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 April 2020 07:14 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 13th April 2020: सोमवार को बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी 13 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 833 रुपये उछाल के साथ 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। गुरुवार को यह 45201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

वहीं चांदी भी 580 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 42900 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद है।  कल पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 13 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46034 45201 833
Gold 995 45850 45020 830
Gold 916 42167 41404 763
Gold 750 34526 33901 625
Gold 585 26930 26443 587
Silver 999 42900 (रुपये/ Kg) 42320 (रुपये/Kg) 580 (रुपये/Kg)

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। वहीं देशव्यापी बंदी की वजह से गुरुवार को देशभर में सोने का हाजिर बाजार बंद रहा। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन की बंदी लागू है। 

 

— IBJA (@IBJA1919) April 13, 2020

वायदा बाजार में सोना 46000 के पार

वायदा बाजार में सोमवार को सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने ताजा सौदे किए, जिसके चलते पीली धातु का भाव 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के लिए सोने का सौदा 771 रुपये या 1.7 प्रतिशत बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 737 रुपये या 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,986 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.61 प्रतिशत घटकर 1,742.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।

हाजिर मांग से चांदी वायदा में तेजी

वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत बढ़कर 43,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस दौरान हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों ने अपने दांव बढ़ा दिए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का सौदा 375 रुपये या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 43,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 3,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 487 रुपये या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 44,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 714 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.78 प्रतिशत कम होकर 15.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है गोल्ड

वहीं इंडिया बुलियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का अनुमान है कि निकट भविष्य में भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से ऊपर जा सकता है और यह 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है। उन्होंने कहा कि सोना संकट का साथी बनता है और जब आर्थिक आंकड़ों में गिरावट आएगी तो सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ेगा।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के 9,152 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 308 लोगों की मौत हुई है। पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 705 मरीज मिले हैं। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद आठ हजार के पार पहुंच गई थी। वहीं  दुनियाभर में कोरोनावायरस से 18 लाख 52 हजार 652 लोग संक्रमित हैं। एक लाख 14 हजार 208 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें चार लाख 23 हजार 400 ठीक हुए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें