Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़10 gram Gold prices jump by Rs 320 silver rises by Rs 840 per kg on 25th January 2020

सोना-चांदी के रेट में लगातार तीसरे दिन बड़ा बदलाव, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Todat 25th January 2020: आज लगातार तीसरे दिने सोने चांदी के भाव में तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार 25 जनवरी को जहां 10 ग्राम सोने 320 रुपये व चांदी में 840 रुपये...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2020 04:37 PM
share Share

Gold-Silver Price Todat 25th January 2020: आज लगातार तीसरे दिने सोने चांदी के भाव में तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार 25 जनवरी को जहां 10 ग्राम सोने 320 रुपये व चांदी में 840 रुपये प्रति किलो ग्राम का उछाल दिखा। सोना स्टैंडर्ड 320 रुपये चमककर 41,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही। चांदी 840 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 48,300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। यह दोनों कीमती धातुओं का 8 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। बता दें शुक्रवार को सोना 80 रुपये चमककर 41,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 154 रुपये की बढ़त में 47,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे 

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,770 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,600 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 48,300 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,935 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,800 रुपये

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 10.70 डॉलर चमककर 1,571.35 डॉलर प्रति औंस हो गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की बढ़त में 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने से निवेशकों का विश्वास पूंजी बाजार में कमजोर हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इससे सोने के दाम में तेजी आयी है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

चेन्नई और कोलकाता में यह रहा रेट

वहीं चेन्नई सराफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं के शुरुआती भाव में तेजी देखी गई। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य जहां 3,8620 रुपये था वहीं चांदी 51000 रुपये किलो थी। जबकि कोलकाता में 24 कैरेट सोने का मूल्य शनिवार को 40,985 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 38,885 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अगर चांदी की बात करें तो 700 रुपये प्रति किलो चढ़कर 47,100 रुपये पर बंद हुआ।

शुक्रवार को स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रुपये की बढ़त में 41,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,280 रुपये के भाव पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 154 रुपये चमककर 47,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें