Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़10 gram Gold price at new peak for the fourth time in a week now rate of 10 grams of spot gold today 16 april 2020 is 46576

Gold Price today: चौथी बार नए शिखर पर सोना, 47000 के करीब पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड, जानें सर्राफा बाजार बंद होने के बावजूद क्यों चढ़ रहे दाम

Gold-Silver Price Today 16th April 2020: एक हफ्ते में यह चौथा मौका है जब सोने ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुलियन मार्केट में गुरुवार को गोल्ड 999 की कीमत अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46928...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 April 2020 06:06 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 16th April 2020: एक हफ्ते में यह चौथा मौका है जब सोने ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुलियन मार्केट में गुरुवार को गोल्ड 999 की कीमत अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46928 तक पहुंच गई। 16 अप्रैल गुरुवार दोपहर 10 ग्राम सोने के मूल्य को नया इतिहास रचने में आज 392 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल मिला। इससे पहले वह सुबह 46576 रुपये पर थी। गुरुवार को सोने की सुबह की कीमत में 40 रुपये की तेजी दिखी। वहीं एमसीएक्स पर सोना आज यानी 16 अप्रैल को पहली बार एमसीएक्स पर 47000 के पार निकलकर 47060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह सोने का रिकॉर्ड हाई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

16 अप्रैल 2020 को सोने ने रचा नया इतिहास

धातु शुद्धता 16 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46928 46536 392
Gold 995 46740 46350 390
Gold 916 42986 42627 359
Gold 750 35196 34902 294
Gold 585 27453 27224 229
Silver 999 43550 (रुपये प्रति किलो) 44000 (रुपये प्रति किलो) -450 (रुपये प्रति किलो)

यह भी पढ़ें: अब 15 मई तक चुकाएं हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम

सिर्फ अप्रैल के 16 दिनों में इसमें 7092 रुपये की तेजी आ चुकी है। बता दें इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट 502 रुपये  की उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 4 कारोबारी दिनों में चौथा रिकॉर्ड है।  

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 16, 2020

 

हलांकि आज चांदी भी 530  रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 43470 रुपये पर आ गई है। बुधवार को यह 44000 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। अब लॉकडाउन में आम आदमी को छोड़ दीजिए तो बाकी केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है । इसी वजह से भारत में सोने में तेजी देखने को मिल रही है ।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 16, 2020


बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

बता दें कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देश में 12,380 तक पहुंच गई है। 414 लोगों की जान जा चुकी है तो 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि लगातार तीन दिन से नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मुंबई, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी से राहत मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीजों ने टेंशन बढ़ा दी है। 

कहां तक जा सकते हैं सोने के भाव?

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक  दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है । शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है । जिससे मांग को बल मिला है । गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है। लॉकडाउन के कारण गोल्ड माइन्स और रिफाइनरी बंद हैं जिससे मांग की तुलना में आपूर्ति कम है । मांग आपूर्ति का समीकरण सोने की कीमतों को बल दे रहा है । वहीं  तकनीकी चार्ट्स पर सोना मजबूत नजर आ रहा है।  ग्लोबल मार्केट में 1700 डॉलर के ऊपर यदि सोना टिकता है तो तेजी जारी रह सकती है। ये वो कारक हैं जिनके दम पर साल 2020 में हम सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति तोला यानी 10 ग्राम के भाव तक देख सकते हैं।

वैश्विक तेजी से चढ़ा सोना वायदा

वैश्विक तेजी के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 46 रुपये की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 46 रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 136 रुपये या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,007 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,118 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.77 प्रतिशत चढ़कर 1,753.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा में 309 रुपये की गिरावट

हाजिर कारोबार में नरमी के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 309 रुपये गिरकर 43,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 309 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत गिरकर 43,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 3,308 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 116 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 959 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें