आईटी स्टॉक्स में तूफानी तेजी, आज इन कंपनियों के शेयर बन गए रॉकेट
- Nifty IT Boom: इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक से लेकर एमफेसिस तक के शेयर रॉकेट बन गए हैं। आईटी इंडेक्स में 2.38 फीसद की बंपर तेजी है। इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।
आज शेयर मार्केट में तेजी आईटी स्टॉक्स की बदौलत है। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक से लेकर एमफेसिस तक के शेयर रॉकेट बन गए हैं। इन शेयरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आज शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.38 फीसद की बंपर तेजी है। इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।
सबसे अधिक उछाल परसिस्टेंट के शेयरों में हैं। पर्सिस्टेंट आज 3950 रुपये पर खुलकर 4102.30 रुपये तक पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का हाई है। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब इसमें 4.44 पर्सेंट की तेजी थी और यह 4071.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
आज उछलने वाले आईटी स्टॉक्स में कोफोर्ज भी है। इसमें 3.56 पर्सेंट की तेजी है। सुबह सवा नौ बजे यह 5422.25 रुपये पर खुला और 5520 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कोफोर्ज का 52 हफ्ते का हाई 6847.45 रुपये है।
तीसरे नंबर पर एलएंडटी माइंडट्री है। इसमें शुरुआती कारोबार में ही 3.52 फीसद की तेजी दर्ज की गई। सुबह एलटीआईएम के शेयर 5200 के लेवल पर खुलकर 5273.85 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल 5230 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं।
टेक महिंद्रा के निवेशक भी आज खुश हैं। क्योंकि, इसमें भी 2.49 पर्सेंट की बढ़त है। यह स्टॉक सुबह 1408 के लेवल पर खुला और दिन के हाई 1440.30 रुपये तक गया। यह इसका 52 हफ्ते का हाई है। करीब पौने दस बजे यह 1427.80 पर ट्रेड कर रहा था। इनके अलावा इन्फोसिस अज 1545 रुपये पर खुलकर 1557.75 रुपये पर पहुंचा। अभी 1552.75 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 2.46 प्रतिशत की तेजी है।
एलटीटीएस में 2.37 फीसद की तेजी है। यह आज 4920.10 रुपये पर खुलकर 5020 रुपये पर पहुंचा और अब 4990 पर ट्रेड कर रहा है। विप्रो आज 500 के पार पहुंच कर 1.95 पर्सेंट की तेजी के साथ 499.95 पर ट्रेड कर रहा है। टीसीएस में 1.80 और एचसीएल टेक में 1.68 पर्सेंट की तेजी है।
आईटी स्टॉक्स में तेजी की अचानक वजह
एक्सेंचर की आय के बाद भारतीय आईटी शेयरों में उछाल आया, जिससे उम्मीद जगी कि सबसे बुरा दौर बीत चुका है और इस क्षेत्र में मांग में सुधार देखने को मिल सकता है। एक्सेंचर के मुनाफे को भारतीय आईटी कंपनियों के प्रदर्शन के संकेतक के रूप में देखा जाता है। यह दुनिया भर में आईटी सेवाओं की मांग का भी संकेत देता है। कंपनी ने 16.5 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।