Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stocks to Buy these 10 share may show their strength today experts said buy them

Stocks to Buy: आज इन 10 शेयरों में दिखेगा दम, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

  • Stocks to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज 23 अगस्त के लिए मोरपेन लैबोरेटरीज, आरबीएल बैंक, कल्याण ज्वैलर्स, सतलुज टेक्सटाइल्स, राणे इंजन, आरती फार्मालैब्स, बालू फोर्ज, एनएलसी इंडिया, आरसीएफ और एनसीसी में खरीदारी की सलाह दी है।

Drigraj Madheshia मिंटFri, 23 Aug 2024 03:30 AM
share Share
पर्सनल लोन

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 24,800 से 24,850 रेंज में मामूली रेजिस्टेंट का सामना करना पड़ रहा है। अगर फ्रंटलाइन इंडेक्स निर्णायक रूप से इसको पार करता है तो 50 शेयरों वाला इंडेक्स 25,000 तक पहुंच सकता है। बागड़िया ने यह भी कहा कि निफ्टी में आज 24,500 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट और 24,650 पर तत्काल समर्थन है।

उन्होंने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक-विशिष्ट दृष्टिकोण की सलाह दी और आज ब्रेकआउट शेयरों को देखने का सुझाव दिया। आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बागड़िया ने 5 शेयरों की सिफारिश की है। इनमें मोरपेन लैबोरेटरीज, आरबीएल बैंक, कल्याण ज्वैलर्स, सतलुज टेक्सटाइल्स और राणे इंजन शामिल हैं।

आज खरीदने के लिए शेयर

मोरपेन लैबोरेटरीज: यह शेयर 78.30 में खरीदें, टार्गेट 82.50 का रखें और स्टॉप लॉस 75.50 का लगाकर चलें।

आरबीएल बैंक: 1298 में खरीदें, टार्गेट 1365 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1250 रुपये का लगाकर रखें।

कल्याण ज्वेलर्स : 602.75 रुपये में खरीदें, टार्गेट 630 का रखें और स्टॉप लॉस 577 रुपये का लगाकर चलें।

सतलुज टेक्सटाइल्स : इस शेयर को 73.75, रुपये में खरीदें, टार्गेट 77.50 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 70.75 पर लगाना न भूलें।

राणे इंजन : 569 में खरीदें, टार्गेट 595 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 545 पर लगाकर चलें।

आरती फार्मालैब्स: 666.40 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 700 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 642 रुपये पर लगाएं।

बालू फोर्ज: 648.30 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 685 रुपये और स्टॉप लॉस 625 रुपये पर लगाकर चलें।

गणेश डोंगरे के शेयर

एनएलसी इंडिया: 274 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 290 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 264 रुपये का लगाकर चलें।

आरसीएफ: 203 में खरीदें, लक्ष्य 215 का रखें और स्टॉप लॉस 294 रुपये का लगाकर चलें।

एनसीसी: 321 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 335 रुपये और स्टॉप लॉस 313 रुपये लगाकर चलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें