Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stocks that are rising in a falling market may see a rise of up to 37 percent

गिरते मार्केट में उछलने वाले शेयरों में अभी 37% तक आ सकता है उफान

  • एनालिस्ट के अनुमानों के अनुसार ये शेयर 10 से 37% तक और बढ़ सकते हैं। इनमें पारादीप फॉस्फेट्स, पर्ल ग्लोबल, गणेश इकोस्फीयर, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, इनोवा कैपटैब, दीपक फर्टिलाइजर्स, मास्टेक, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और न्यूलैंड लैबोरेटरीज आदि शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 11:00 AM
share Share

सितंबर के आखिरी हफ्ते से शेयर मार्केट में हुई बिकवाली से कई शेयरों में 15 से 50% तक गिरावट दर्ज की गई। खास तौर पर मिड-कैप और स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जबकि, इस अवधि में निफ्टी में 11% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, 27 सितंबर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाले करीब 20 शेयर 10% से अधिक चढ़े भी हैं।

ईटी के एनालिस्ट के अनुमानों के अनुसार ये शेयर 10 से 37% तक और बढ़ सकते हैं। इनमें पारादीप फॉस्फेट्स, पर्ल ग्लोबल, गणेश इकोस्फीयर, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, इनोवा कैपटैब, दीपक फर्टिलाइजर्स, मास्टेक, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और न्यूलैंड लैबोरेटरीज आदि शामिल हैं।

गिरते बाजार में भी इन शेयरों ने दिया अच्छा रिटर्न

1 जनवरी से 27 सितंबर तक पारादीप ने 55.02 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया था, लेकिन 27 सितंबर के बाद अबतक यह 26.89 पर्सेंट चढ़ा है। अब यह 105.20 रुपये पर है। इस रेट के बाद इसमें 28 पर्सेंट की उछाल की संभावना है।

पर्ल ग्लोबल का इस साल 27 सितंबर तक रिटर्न 68.65 पर्सेंट का रिटर्न दिया था। इसके बाद यह 26.36 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 1095.30 रुपये का यह शेयर अगले कुछ दिनों में 21.97 फीसद चढ़ सकता है।

इसी तरह गणेश इकोस्फीयर में 23 पर्सेंट की उछाल की सभावना है। 27 सितंबर तक इसने 130 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया था। वहीं, 27 के बाद गिरते बाजार में भी 21 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल में 12, इनोवा में 11 और दीपक फर्टिलाइजर्स में 14 पर्सेंट बढ़त की उम्मीद है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें