Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To Sell Dixon Technologies shares may huge down 45 percent expert says sell

45% तक लुढ़क सकता है यह शेयर, एक साथ 10 एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत बेच दो, गिरेगा भाव

  • Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज 2% तक चढ़कर 12,195 रुपये पर पहुंच गए। इधर, ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर रेटिंग आउटपरफॉर्म से घटाकर होल्ड कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज 2% तक चढ़कर 12,195 रुपये पर पहुंच गए। इधर, ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर रेटिंग ‘आउटपरफॉर्म’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दी है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर डाउनग्रेड जारी किया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस पहले के ₹9,000 से बढ़ाकर ₹11,400 कर दिया है। दूसरी ओर, गोल्डमैन सैक्स को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 43% तक की गिरावट की संभावना दिख रही है। इसने ₹6,740 प्रति शेयर के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी ‘बेचने’ की सिफारिश को बरकरार रखा है। यानी इसमें 45% की गिरावट आ सकती है।

10 एक्सपर्ट ने कहा - बेच दो

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कवरेज करने वाले 29 विश्लेषकों में से 14 ने स्टॉक पर "खरीदने" की सिफारिश की है, पांच ने "होल्ड करने" की सिफारिश की है और 10 ने "बेचने" की सिफारिश की है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डिक्सन की गति आगे भी जारी रहेगी। अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल से दोगुना हो गया।

सीएलएसए को यह भी उम्मीद है कि निकट अवधि में मोबाइल फोन मुख्य आधार बने रहेंगे क्योंकि मौजूदा अनुबंध बढ़ रहे हैं और नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। बता दें कि डिक्सन आईटी हार्डवेयर, मोबाइल कंपोनेंट्स और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाओं (ईएमएस) क्षेत्रों में प्रवेश करके मजबूत मध्यम अवधि के विकास के लिए भी तैयारी कर रहा है।

कंपनी के शेयर

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को 3.8% बढ़कर ₹12,433 पर कारोबार कर रहे हैं। 2024 में अब तक स्टॉक 90% बढ़ चुका है, लेकिन पिछले 12 महीनों में यह शेयर 195% बढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें