Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy Patel Engineering Ltd share may go up to 80 rupees expert says book profit

₹80 के पार जाएगा यह शेयर, कंपनी के पास हैं ₹18663 करोड़ के ऑर्डर, अभी दांव लगाने से बड़ा मुनाफा

  • Patel Engineering Ltd: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 3% तक गिरकर 60.95 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

Patel Engineering Ltd: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 3% तक गिरकर 60.95 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक साल से पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। इस दौरान इसकी कीमत 26 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर में अभी तेजी आ सकती है।

क्या है टारगेट प्राइस

मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि यह शेयर 79 से 89 रुपये के टारगेट प्राइस के रेंज में कारोबार कर सकता है। इससे पहले ICICI डायरेक्ट ने इस शेयर पर 80 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को तगड़ा ऑर्डर मिलेंगे। आपको बता दें कि कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 79 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 24.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5,154.92 करोड़ रुपये है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 260% का रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत 657 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:‘पे’ के विवाद का अंत, इन दो कंपनियों में 5 साल बाद सेटलमेंट
ये भी पढ़ें:सरकार को शेयर ट्रांसफर करेगी मुकेश अंबानी की यह कंपनी, क्या आपका भी है दांव?

मार्च तिमाही के नतीजे

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने कहा है कि उसे बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका कर पश्चात संचयी शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 140.35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका चालू परिचालन से कर पश्चात शुद्ध लाभ 78.83 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें