10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलान, ₹66 पर आया शेयर
- Stock Split: माइक्रोकैप कपड़ा कंपनी न्यू लाइट अपैरल्स लिमिटेड (New Light Apparels Ltd) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 1:10 के रेशियो में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था।
Stock Split: माइक्रोकैप कपड़ा कंपनी न्यू लाइट अपैरल्स लिमिटेड (New Light Apparels Ltd) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 1:10 के रेशियो में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। अब उसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर गया है। कंपनी ने 10 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जो स्टॉक को रिटेल निवेशकों के लिए किफायती बनाने और बाजार में तरलता बढ़ाने में मदद करती है। बता दें कि यह कंपनी सिले कपड़े और यूनिफॉर्म बनाती है। कंपनी ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है।
कंपनी के शेयरों के हाल
27 सितंबर तक न्यू लाइट्स अपेरल्स लिमिटेड का अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 66.50 रुपये प्रति शेयर पर रहा, यह पिछले दिन 66.20 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 2% ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी रहा। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो प्राइस 15 रुपये है। न्यू लाइट अपैरल्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले कुछ सालों में शेयरों ने निवेशकों को लगातार कई गुना रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीनों में स्टॉक 242 प्रतिशत चढ़ गए हैं। शेयरों का एक और दो साल का रिटर्न क्रमशः 329 प्रतिशत और 292 प्रतिशत रहा है। कंपनी के शेयर साल 2017 से अब तक यह 500% चढ़ गए हैं। यह इसका मैक्सिमम रिटर्न है।
जून तिमाही के नतीजे
न्यू लाइट्स अपैरल्स का वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में रेवेन्यू 72 लाख रुपये रहा। पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 3 लाख रुपये रहा, जो कि Q4FY24 में 38 लाख रुपये से कम है। न्यू लाइट्स अपेरल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 52.02 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।