Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market today open 21 April bse sensex nse nifty50 skyrocket

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, 855 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

  • सेंसेक्स 855.30 अंक की छलांग के साथ 79,408.50 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 273.90 अंक के लाभ से 24,125.55 अंक पर बंद हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में तूफानी तेजी, 855 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

Stock Market Today: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद सोमवार को शेयर बाजार ओपन हो गया है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे की घोषणा के बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी और विदेशी फंडो के लगातार प्रवाह के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 855.30 अंक की छलांग के साथ 79,408.50 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 273.90 अंक के लाभ से 24,125.55 अंक पर बंद हुआ। इसी के साथ BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 5 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया।

इससे पहले दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 79,551.59 अंक पर पहुंच गया था। इसमें 1000 अंकों से अधिक और 1.27 %% की तेजी देखी गई थी। वहीं, एनएसई निफ्टी 24,179.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसमें 328.30 (1.38%) अंकों की तेजी देखी गई। बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार पांचवें सत्र के लिए अपनी रैली जारी रखी। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक की उछाल के साथ 79,152.86 अंक पर खुला था और निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर ओपन हुआ था।

इन शेयरों में थी तेजी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से घाटे में रहे।

पिछले सप्ताह बाजार के हाल

बता दें कि गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त करते हुए 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,572.48 अंक तक चढ़ गया था। चार दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक यानी 6.37 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी 1,452.5 अंक यानी 6.48 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

विदेशी निवेशकों ने डाले हैं 8,500 करोड़ रुपये

बता दें कि विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजार की ओर लौट रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब 8,500 करोड़ रुपये डाले हैं। इस माह की शुरुआत में एफपीआई ने घरेलू बाजार में बिकवाली की थी। इसके बाद वैश्विक व्यापार मोर्चे पर कुछ राहत की उम्मीद और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, कम कारोबारी सत्रों वाले18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 8,472 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें 15 अप्रैल को 2,352 करोड़ रुपये की निकासी भी शामिल है। हालांकि, इसके अगले दो सत्रों में उन्होंने 10,824 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये निकाले थे। फरवरी में उनकी निकासी 34,574 करोड़ रुपये रही थी। वहीं जनवरी में उन्होंने कहीं अधिक 78,027 करोड़ रुपये की निकासी की थी। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 प्रतिशत गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें