Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Today 4 September 2024 sensex nifty crash down 700 points today

बिकवाली मोड में लौटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 202 अंक गिरकर हुआ बंद

  • Stock Market Today 4 September 2024: शेयर बाजार में एक बार फिर से बिकवाली का माहौल लौट गया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 202.80 अंक गिरकर 82,352.64 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 81.15 अंक फिसलकर 25,198.70 अंक पर ठहरा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Today 4 September 2024: शेयर बाजार में एक बार फिर से बिकवाली का माहौल लौट गया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 202.80 अंक गिरकर 82,352.64 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 81.15 अंक फिसलकर 25,198.70 अंक पर ठहरा।  बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। बढ़त वाले शेयरों में एशियन पेंट, एचयूएल, अल्ट्राटेक, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स सपाट बंद हुआ था तो निफ्टी लगातार 14वें कारोबारी सेशंस में तेजी के साथ बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स में लगातार 10 दिन तक तेजी देखी गई थी और 2 सितंबर को इसने नया रिकॉर्ड बनाया था।

मंगलवार का हाल

सेंसेक्स मंगलवार को 4.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 14वें दिन तेजी रही और यह 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

एक्सपर्ट की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और किसी ठोस संकेत के अभाव में... घरेलू बाजार स्थिर रहा। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी मांग में सुस्ती को दर्शाती है।’’

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें