Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Today 13 june sensex hits another record high nifty also gain

शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स की क्लोजिंग, नई ऊंचाई पर निफ्टी

  • Share Market Today: सेंसेक्स की क्लोजिंग 204 अंक की बढ़त के साथ 76,810 अंक पर हुई। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 23,481.05 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी की क्लोजिंग 23,398.90 अंक पर हुई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 13 June 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Today: शेयर बाजार ने गुरुवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स 77145.46 अंक के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स की क्लोजिंग 204 अंक की बढ़त के साथ 76,810 अंक पर हुई। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 23,481.05 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी की क्लोजिंग 23,398.90 अंक पर हुई। 

बीएसई के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और एलएंडटी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी थी। एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बुधवार को निफ्टी ने बनाया था रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई को छुआ था, जबकि सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा ही दूर रह गया था। बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके सर्वकालिक उच्चस्तर 77,079.04 से केवल 28.51 अंक दूर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.1 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर दिन में कारोबार के दौरान 23,441.95 के अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 58.10 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,322.95 के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 33.49 अंक की गिरावट के साथ 76,456.59 अंक पर रहा था। हालांकि, निफ्टी 5.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार के हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य उत्पादों की कीमतों में मामूली कमी आने से खुदरा मुद्रास्फीति मई के महीने में एक साल के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर आ गई और यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में बनी रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 426.63 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें