Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market opens today expert predict upward movement

रक्षाबंधन के दिन खुला है शेयर बाजार, एक्सपर्ट्स ने जताई तेजी की उम्मीद

  • Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजारों में आज तेजी की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार क स्टॉक मार्केट तेज उछाल के साथ बंद हुआ था।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 19 Aug 2024 03:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: रक्षाबंधन के दिन शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है। ग्लोबल मार्केट के बेहतर प्रदर्शन का असर घरेलू बाजार में भी देखा जा सकता है। निफ्टी 50 और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही बढ़त बना सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी भी शेयर बाजारों में तेजी संकेत दे रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 1330.96 अंक या फिर 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,436.15 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 397.40 अंक या फिर 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,541.15 पर बंद हुआ था।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

निफ्टी 50 डेली चार्ट पर लॉन्ग बुल कैंडल बना रहा है। ब्रोकरेज फ़र्म एचडीएफ़सी सिक्योरिटीज से जुड़े सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कहते हैं डाउनसाइड ब्रेकआउटएक गलत ब्रेकआउट साबित हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि अगला अपसाइड 24,700 के आस-पास देखा जा सकता है।

 

ये भी पढ़े:लगातार दूसरे साल बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री

16 अगस्त को शेयर बाज़ारों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। आने वाले समय में निफ्टी 24,300 से 24,550 के रेंज में रह सकता है। 24,550 के ऊपर जाने पर और तेजी देखने को मिल सकती है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को 790 पॉइंट्स या 1.59% बढ़कर 50,517 पर बंद हो गया, जिससे दैनिक चार्ट पर कम छाया के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन गया। बैंक निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डबल बॉटम रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया, जो काफी हद तक सकारात्मक है।

इस हफ्ते इस बात पर रहेगी सबकी निगाह

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह सभी की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे पर होंगी। खेमका ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं कि बाजार मजबूत होगा और वैश्विक गतिविधियों से संकेत लेगा।’’

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें