Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market live updates today share bazar open on green mark check details

Stock Market News: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त के साथ बंद

  • Stock Market Updates: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को बीएसई और एनएसई में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 181 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या 181.87 अंक की तेजी के साथ 76,992.77 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स 77,081 तक पहुंचने में सफल रहा है। निफ्टी सप्ताह के आखिरी दिन 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,465.60 पर बंद हुआ है।

आज टाइटन, टाटा मोटर्स, आईटीसी के शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, टीसीएस, विप्रो, एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

आज सुबह का हाल 

9.30 बजे: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ खुला। लेकिन कुछ ही देर के बाद बाजार में नरमी का देखने को मिली। सुबह 9.30 सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या 186.88 अंक की गिरावट के साथ 76,624.02 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.22 प्रतिशत और 51.45 अंक की गिरावट के साथ 23,347.45 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

बाजार में आज आईटी सेक्टर में नरमी देखने को मिली है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। टेक महिंद्रा के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट 9.30 के आस-पास देखने को मिली है। कंपनी के शेयर निफ्टी-50 में टॉप लूजर हैं।

 

ये भी पढ़ें:सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, कीमत 100 रुपये से भी कम

सुबह 9.15 बजे: बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 76,912.38 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी आज 23,464.95 पर खुला है। सेंसेक्स में आज टाइटन, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी है। वहीं, एनटीपीसी, विप्रोस कोटक बैंक के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

रिकॉर्ड स्तर पर कल बंद हुआ था सेंसेक्स

कल दिन में कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 538.89 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। बाद में यह 204.33 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,810.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

क्यों आई तेजी?

खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने के बीच स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का माहौल रहा और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि पूंजीगत उत्पाद, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और औद्योगिक शेयरों में भारी खरीदारी ने भी सूचकांकों को आगे बढ़ाने में मदद की।

बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 4.75 प्रतिशत पर आ गई जो एक साल का निचला स्तर है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट के कारण खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के संतोषजनक दायरे के नीचे बनी हुई है।

(यहां निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें