Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock crash Suzlon Energy shares huge down last 8 days after bse nse given warning

8 दिन से इस मल्टीबैगर शेयर को कोई पूछ तक नहीं रहा, ₹68 तक टूट सकता है भाव! सहमे निवेशक

  • Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी सेशन में लुढ़क गए और 5 प्रतिशत तक गिर गए। सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 70.98 रुपये तक पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी सेशन में लुढ़क गए और 5 प्रतिशत तक गिर गए। सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 70.98 रुपये तक पहुंच गए थे। पांच दिन में इस शेयर में 12 प्रतिशत से अधिक की तेज गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस शेयर में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, बीते सप्ताह बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा कंपनी को एक 'एडवाइजरी कम वार्निंग लेटर' मिला था।

क्या है डिटेल

बता दें कि इस वार्निंग लेटर में स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसैडेलेर के इस्तीफे के बाद कॉर्पोरेट प्रशासन प्रथाओं के बारे में चिंताओं पर प्रकाश डाला गया है। स्टॉक एक्सचेंजों ने इस बात पर जोर दिया कि गवर्नेंस स्टैंडर्ड का अनुपालन न करने को आगे से गंभीरता से लिया जाएगा। हालांकि, सुजलॉन एनर्जी ने कहा है कि यह सलाह उसकी वित्तीय या परिचालन गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं डालती है। सुजलॉन एनर्जी के हालिया स्टॉक प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन और 50-दिवसीय सरल चलती औसत (एसएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) वर्तमान में 41.76 पर है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड क्षेत्र के करीब है, जिसे 30 से नीचे आरएसआई के रूप में डिफाइन किया गया है। इधर, एनालिस्ट्स का अनुमान है कि निकट अवधि में शेयर की कीमत 68 रुपये के स्तर तक गिर सकती है, जो निवेशकों के लिए संभावित चुनौतियों का संकेत है।

ये भी पढ़ें:₹760 से टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, कंपनी ने दी बड़ी जानकारी

कंपनी के शेयरों के हाल

पिछले 12 महीनों में यह विंड एनर्जी का शेयर 156 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से भी अधिक कर दिया है। इसकी तुलना में निफ्टी में इस दौरान करीब 28 फीसदी की तेजी आई। पिछले पांच साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 2800% की तगड़ी तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 2.41 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 96,850.74 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें