Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stellar Debut PN Gadgil Jewellers IPO listing 74 percent premium on 834 rupees then hist upper circuit

धमाकेदार लिस्टिंग: 74% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹800 के पार शेयर, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

  • PN Gadgil Jewellers IPO: ज्वेलरी रिटेल चेन पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:03 AM
share Share

PN Gadgil Jewellers IPO: ज्वेलरी रिटेल चेन पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 480 रुपये के मुकाबले करीब 74% प्रीमियम के साथ 834 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 73% प्रीमियम के साथ 830 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

जबरदस्त हुआ था सब्सक्राइब

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन तक 59.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,100 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,68,85,964 शेयरों की बिक्री पेशकश के मुकाबले 1,00,31,19,142 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कैटेगरी को 136.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 56.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल हिस्से को 16.58 गुना सब्सक्राइब किया गया।

 

ये भी पढ़ें:₹70 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- 3 गुना देगा मुनाफा, ₹210 तक जाएगा भाव

बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आईपीओ 10 सितंबर को खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। यह इश्यू 12 सितंबर तक ओपन था। पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 456-480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पीएन गाडगिल ज्वेलर्स की 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें