Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Start the new year s trading with these 5 stocks under rs 100

₹100 से कम के इन 5 शेयरों के साथ करें नए साल की ट्रेडिंग की शुरुआत

  • Intraday stocks under ₹100 today: आज 100 रुपये से कम के खरीदने लायक शेयरों में आईडीबीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, जय भारत मारुति और जेटीएल इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 1 Jan 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on

Intraday stocks under ₹100 today: शेयर बाजार विशेषज्ञ एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा, हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी (शोध) महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सर्विसेज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने पांच शेयरों को खरीदने या बेचने की सलाह दी है। इनमें आईडीबीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, जय भारत मारुति और जेटीएल इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

सुगंधा सचदेवा के शेयर खरीदें या बेचें

आईडीबीआई बैंक: सुगंधा सचदेवा ने आईडीबीआई बैंक को 76 रुपये में खरीदने, टार्गेट 78.70 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 74.50 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

वोडाफोन आइडिया: सुगंधा ने वोडाफोन आइडिया को 7.70 रुपये में खरीदने, टार्गेट 9.50 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 6.60 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:नए साल के पहले दिन शेयर मार्केट की कैसी रहेगी चाल

अंशुल जैन के आज के इंट्राडे स्टॉक्स

जय भारत मारुति: जैन ने जय भारत को 86 रुपये में खरीदने, टार्गेट 91 रुपये, स्टॉपलॉस 83 रुपये पर लगाने को कहा िहै।

जेटीएल इंडस्ट्रीज: जैन ने जेटीएल इंडस्ट्रीज को 96 रुपये में खरीदने, टार्गेट 103 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 93 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

महेश एम ओझा का डे ट्रेडिंग शेयर

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड : ओझा ने निवा बूपा को 83-84.25 रुपये में खरीदने, टार्गेट 87-91-94-100+ रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 80 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।

भारतीय शेयर मार्केट ने साल 2024 में लगभग 8.5 प्रतिशत तक रिटर्न दिया। 31 दिसंबर को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.12 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,139.01 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 अंक पर बंद हुआ। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स क्रमशः 8.8 प्रतिशत और 8.2 प्रतिशत चढ़ गए।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें