Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stallion India IPO open from 16 january price band 90 rupees GMP 21 rupees premium

16 जनवरी से खुलेगा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹90, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹21 प्रीमियम पर शेयर

  • Stallion India IPO: जनवरी महीने में अब तक कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुले। अब इस सप्ताह एक और मेनबोर्ड का आईपीओ ओपन हो रहा है। ऐसे में अगर आप दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

Stallion India IPO: जनवरी महीने में अब तक कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुले। अब इस सप्ताह एक और मेनबोर्ड का आईपीओ ओपन हो रहा है। ऐसे में अगर आप दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, इस सप्ताह रेफ्रिजरेंट्स सप्लायर्स स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ निवेश के लिए 16 जनवरी को ओपन होगा। इसमें 20 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकते हैं। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में 21 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 111 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि पहले ही दिन यह शेयर 24% तक का मुनाफा करा सकता है। कंपनी के शेयरों की 23 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है। यह शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹261 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह पावर शेयर, अब ₹38 के पार भाव, कर्ज फ्री है कंपनी

क्या है डिटेल

आईपीओ में 1.78 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 43.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 199.45 करोड़ रुपये बैठता है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने बयान में कहा कि यह आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशक 15 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी की योजना

आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें