Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SpiceJet crisis now wilmington trust files insolvency appeal in nclat detail here

SpiceJet के खिलाफ NCLAT पहुंची ये कंपनी, क्रैश हुआ एयरलाइन का शेयर

  • विलमिंग्टन ट्रस्ट की याचिका को एनसीएलएटी के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कल यानी गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 March 2024 04:22 PM
share Share
पर्सनल लोन

SpiceJet crisis: विमान पट्टे (लीज) पर देने वाली कंपनी विलमिंग्टन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के एक आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील दायर की है। आपको बता दें कि 29 जनवरी को एनसीएलटी की दिल्ली पीठ ने स्पाइसजेट के खिलाफ विलमिंग्टन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज द्वारा दायर दिवाला याचिका को खारिज कर दिया था। अब विलमिंग्टन ट्रस्ट की याचिका को एनसीएलएटी के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

जून 2023 का मामला

आयरलैंड के डबलिन की पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी विलमिंग्टन ने जून, 2023 में स्पाइसजेट के खिलाफ बकाया राशि का भुगतान न करने पर दिवाला याचिका दायर की थी। हालांकि, स्पाइसजेट ने एनसीएलटी के समक्ष तर्क दिया था कि विलमिंग्टन एयरकैसल का हिस्सा है, जिसने दो दिवाला याचिकाएं दायर की हैं। विलमिंग्टन ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वह एयरकैसल की न्यासी थी ओर दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत उसकी याचिका टिकने योग्य है। स्पाइसजेट के खिलाफ विमान पट्टे पर देने वाली कई कंपनियों- विलिस लीज, एयरकैसल आयरलैंड लिमिटेड, विलमिंग्टन और सेलेस्टियल एविएशन ने दिवाला याचिकाएं दायर की हैं।

गो फर्स्ट के अधिग्रहण की कोशिश

स्पाइसजेट का यह संकट इसलिए भी अहम है क्योंकि कंपनी के एमडी अजय सिंह के कंसोर्टियम की ओर से गो फर्स्ट एयरलाइन के अधिग्रहण की कोशिश हो रही है। बीते साल मई महीने में स्वैच्छिक दिवाला घोषित करने के बाद गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। जानकारी के मुताबिक अजय सिंह के कंसोर्टियम ने गोफर्स्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली 150 करोड़ रुपये बढ़ा दी है। पहले बोली राशि 1,600 करोड़ रुपये थी। बता दें कि अजय सिंह के कंसोर्टियम में बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। 

स्पाइसजेट के शेयर का हाल

इस बीच, स्पाइसजेट के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट आई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 58.36 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.15% की गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 57.70 रुपये तक लुढ़क गई थी।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख