Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Spectrum auction ends in 2 days what did Airtel Jio and Vi buy

स्पेक्ट्रम की नीलामी 2 दिन में समाप्त, एयरटेल, जियो और Vi ने क्या खरीदा?

  • Spectrum Auction: स्पेक्ट्रम नीलामी दो दिन में समाप्त हो गई। सरकार द्वारा प्रस्तावित स्पेक्ट्रम के लिए अनुमानित न्यूनतम मूल्य 96,238 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत से भी कम राशि प्राप्त हुई।

Drigraj Madheshia  नई दिल्ली। एजेंसीThu, 27 June 2024 05:41 AM
share Share

मोबाइल कंपनियों को एयरवेव बेचने के लिए लेटेस्ट स्पेक्ट्रम नीलामी दो दिन में समाप्त हो गई। इसमें भारती एयरटेल ने 11,341 करोड़ रुपये में बेचे गए स्पेक्ट्रम का लगभग 60% खरीदा। सात दौर की बोली के बाद 533 मेगाहर्ट्ज में से लगभग एक चौथाई या 141 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बेचा जा सका, जिसमें भारती एयरटेल ने तीन बैंड में 97 मेगाहर्ट्ज का अधिग्रहण किया। इसके बाद वोडाफोन (30 मेगाहर्ट्ज) और रिलायंस जियो (14.4 मेगाहर्ट्ज) का स्थान रहा।

सिर्फ 12 फीसदी स्पेक्ट्रम के लिए ही मिली बोलियां

मोबाइल फोन के लिए आवाज तथा डेटा सिग्नल ले जाने वाले रेडियो तरंगों की नीलामी दो दिन के भीतर बुधवार को समाप्त हो गई। इसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित स्पेक्ट्रम के लिए अनुमानित न्यूनतम मूल्य 96,238 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत से भी कम राशि प्राप्त हुई।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज से 26 गीगाहर्ट्ज के बीच कुल 10 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई। कुल 11,340 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी के पहले दिन 25 जून को पांच दौर की बोलियां लगाई गईं। बुधवार को ज्यादा गतिविधि नहीं हुई, जिसके कारण अधिकारियों ने पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नीलामी समाप्त करने की घोषणा कर दी।

पिछली नीलामी में स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड बिक्री

पिछली नीलामी 2022 में हुई थी जो सात दिन तक चली थी। उसमें 5जी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई थी, जिसमें जियो शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी थी। उसने सभी रेडियो तरंगों का करीब आधा हिस्सा (88,078 करोड़ रुपये मूल्य) हासिल किया था। उस समय दूरसंचार दिग्गज सुनील मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई थी, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदा था।

टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, "स्पेक्ट्रम नीलामी 2024 एक सतत आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा थी, जो पारदर्शी, मजबूत और प्रगतिशील है। दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनियां न केवल निर्बाध सेवा के लिए बल्कि अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए भी स्पेक्ट्रम लिया है। लेकिन, इसकी मात्रा सीमित है क्योंकि पहले से ही आवश्यक स्पेक्ट्रम का एक बड़ा हिस्सा पिछले साल ही नीलाम किया गया था।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें