Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SPARC share huge crash continuously 10 days after this news

इस शेयर में 10 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, 40% तक टूट गया भाव, निवेशकों में हड़कंप

  • Stock Crash: स्टॉक मार्केट की तूफानी तेजी के बीच सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 25 April 2024 12:10 PM
share Share

Stock Crash: स्टॉक मार्केट की तूफानी तेजी के बीच सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया। शेयर में गिरावट ऐसे समय में आ रही है जब स्टॉक मार्केट अपने ऐतिहासिक स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लगातार 10 दिन से लोअर सर्किट

यह शेयर 11 दिन से बिकवाली मोड में है और लोअर सर्किट का लगातार 10वां दिन है। 10 दिन में शेयर करीब 40% टूट चुका है। इसी के साथ शेयर ने साल 2024 की बढ़त को गंवा दिया है और इस अवधि में 12 फीसदी गिरा है। बता दें कि वर्तमान में SPARC के शेयर ₹270.90 पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर के साल का उच्चतम स्तर 474 रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:7% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह FPO, 12 रुपये पर खुला शेयर

गिरावट की क्या वजह

सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी की एक दवा को लेकर चल रही स्टडी पर रोक लगाने की खबर के बाद शेयर क्रैश हुआ है। बता दें कि पार्किंसंस रोग के रोगियों में वोडोबेटिनिब को लेकर PROSEEK स्टडी किया जा था। 442 मरीजों पर किए गए इस स्टडी से पता चला कि वोडोबेटिनिब लेने वाले रोगियों को ट्रीटमेंट में फायदा नहीं हुआ है। इसके बाद कंपनी ने स्टडी को बंद करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें:जूतों-चप्पल के साइज में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, देसी तरीके से होगा तय

कंपनी पर असर

यह सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च के लिए एक बड़ा झटका है। दरअसल, वोडोबेटिनिब कंपनी के न्यूरोलॉजिकल प्रोग्राम में लीडिंग थी। यह स्टडी पार्किंसंस रोग, लेवी बॉडी डिमेंशिया और अल्जाइमर के लिए हो रही थी। बता दें कि पार्किंसंस रोग एक प्रोगेसिव न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है।

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 65.67 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, कंपनी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 34.33 फीसदी हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें