Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Spandana Sphoorty share tanked around 70 Percent in a year 5 experts given buy rating

एक साल में 70% टूट गया यह शेयर, फिर भी 5 एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

  • स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयर एक साल में करीब 70% टूट गए हैं। इस तगड़ी गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट्स कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। 5 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
एक साल में 70% टूट गया यह शेयर, फिर भी 5 एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयर दिसंबर 2024 तिमाही के रिजल्ट्स के बाद शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 324.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल के करीब हैं। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयर लगातार दबाव में हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 70 पर्सेंट की गिरावट आई है। इस तगड़ी गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट्स स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।

एक साल में शेयरों में 70% की गिरावट
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयर पिछले एक साल में करीब 70 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2024 को 1074.10 रुपये पर थे। स्पंदना स्फूर्ति के शेयर 24 जनवरी 2025 को 324.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में स्पंदना स्फूर्ति के शेयरों में 54 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट टूट गए हैं। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1098.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 305.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 150 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, फिर 5% लुढ़क गए दाम

कंपनी को हुआ है 658 करोड़ रुपये का नेट लॉस
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 658.1 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी को 118.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। स्पंदना स्फूर्ति को सितंबर 2024 तिमाही में 203.9 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 4.85 पर्सेंट रहा, जो कि सितंबर तिमाही में 4.86 पर्सेंट था। वहीं नेट एनपीए 0.96 पर्सेंट रहा, जो कि सितंबर तिमाही में 0.99 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:3 बड़ी वजहों की वजह से इस स्टॉक की हालात हुई खराब, 20% गिरा भाव

70% गिरावट के बाद भी 5 एनालिस्ट्स ने दी बाय रेटिंग
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयर एक साल में 70 पर्सेंट टूट गए हैं। इस गिरावट के बाद भी कंपनी का कवरेज करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से किसी ने सेल (Sell) रेटिंग नहीं दी है। 5 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। जबकि 4 एनालिस्ट्स ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रोकरेज हाउस Equirus ने स्पंदना स्फूर्ति के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 925 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, नुवामा ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 335 रुपये का टारगेट दिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें