1 महीने में 122% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, दिग्गज कंपनी लगा रही बड़ा दांव
- NACL इंडस्ट्रीज के शेयर एक महीने में 122% से अधिक उछल गए हैं। मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह हिस्सेदारी 820 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी।

स्मॉलकैप कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को इंट्राडे के दौरान कंपनी के शेयरों में केवल खरीदार देखने को मिले। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 5% चढ़े हैं और 149.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स कंपनी के शेयर लगातार छठवें दिन अपर सर्किट पर रहे हैं, इस दौरान कंपनी के शेयरों में 52 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर 122 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
इस ऐलान के बाद एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी
मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल ने 12 मार्च 2025 को एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) में 53 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह हिस्सेदारी करीब 820 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी। इस डील के वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। एनएसीएल इंडस्ट्रीज, एक क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी है। घरेलू बाजार में इसका मजबूत ब्रांडेड फॉर्म्युलेशन बिजनेस है। कंपनी प्रमुख वैश्विक बाजारों में एक्सपोर्ट करती है और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस में भी इसकी मौजूदगी है।
एक महीने में 122% उछल गया शेयर का दाम
एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर एक महीने में 122% से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 67.06 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 149.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो एग्रोकेमिकल्स कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 180 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले पांच साल में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 534 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 23.50 रुपये से बढ़कर 149 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 149.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 48.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2970 करोड़ रुपये को पार कर गया है।