1 शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट जुलाई के पहले हफ्ते में
- Dividedn Stock: SKF India ने निवेशकों को फिर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। शेयर बाजारों में कंपनी 4 जुलाई को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
SKF India Ltd Share Price: अगले महीने के पहले हफ्ते में कई कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में एसकेएफ इंडिया लिमिटेड भी है। कंपनी एक शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दे रही है। आइए जानते हैं कि किस दिन कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक (Dividend Stock) के तौर पर ट्रेड करेगी।
जुलाई में किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 130 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 4 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
डिविडेंड देने का लम्बा इतिहास
कंपनी इससे पहले भी कई बार डिविडेंड दे चुकी है। 28 जून 2023 को आखिरी बार एसकेएफ इंडिया लिमिटेड एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर 40 रुपये का डिविडेंड दिया था। बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार 2021 और 2022 में कंपनी ने 14.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बांटा था। बता दें, 2020 में कंपनी 1 शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है?
शुक्रवार को स्टॉक का भाव बाजार बंद होने के समय पर बीएसई में 0.78 प्रतिशत की उछाल के साथ 6791.05 रुपये है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 44 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 38.90 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है।
कंपनी का 52 वीक हाई 7349 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4025 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 33,573.57 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।