Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SJVN share price junped more than 6 percent after MoU Signed by Rajasthab Govt

1 साल से सुस्त पड़े सोलर स्टॉक को अचानक खरीदने लगे निवेशक, 6% की तेजी, भाव 110 रुपये से कम

  • Green Stock: सोलर स्टॉक एसजेवीएन लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, इस उछाल के बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 110 रुपये से कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:59 AM
share Share

SJVN share price : एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह राजस्थान सरकार के साथ साइन किया गया MoU है। कंपनी को 7गीगावाट के प्रोजेक्ट को डेवलप करने का काम मिला है। बता दें, कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान सुस्ती देखने को मिली थी।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 105.30 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 110.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:14वीं बार बोनस शेयर देने जा रही धाकड़ कंपनी, रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर से पहले

क्या है प्रोजेक्ट डीटेल्स

एसजेवीएन लिमिटेड ने 21 नवंबर यानी कल शेयरों बाजारों को बताया था कि उन्हें राजस्थान सरकार के लिए 7 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्दी प्रोजेक्ट डेवलप करना है। इसमें 5 गीगवाट पम्पड और 2 गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स का काम मिला है। दोनों पार्टी रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट के लिए लॉन्ग टर्म के लिए सहमत हुए हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर नजर आ रही है। सितंबर तिमाही के दौरान एसजीवीएन लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 441.14 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 439.64 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:Enviro Infra Engineers IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट आई है गुड न्यूज

शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों छाई रही है सुस्ती

पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी इस साल की शुरुआत में एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को 17 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, बीते एक साल में स्टॉक का भाव 34 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 170.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 80.17 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 42,284.60 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें