Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Silver is ahead of gold Sensex Nifty in giving profit price may cross rs 1 lakh

मुनाफा देने में सोना, सेंसेक्स, निफ्टी को पछाड़ चांदी सबसे आगे, भाव जाएगा 1 लाख के पार

  • Gold Silve Return: चांदी की कीमत जनवरी की शुरुआत में 75000 रुपये प्रति किलो के आसपास थी, जो 21 जून को खत्म हुए कारोबारी सत्र तक 93,700 रुपये पहुंच गई। मई के महीने में यह 83 हजार रुपये तक पहुंची थी।

Drigraj Madheshia  नई दिल्ली, एजेंसीSun, 23 June 2024 11:43 PM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silve Return: इस साल निवेशकों को मोटा मुनाफा देने में चांदी सबसे आगे निकल गई है। चालू कैलेंडर वर्ष में 20 जून तक चांदी ने करीब 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, सोने ने 14.87 प्रतिशत, सेंसेक्स ने 7.25 प्रतिशत और निफ्टी ने 8.45 प्रतिशत का ही मुनाफा दिया है। इस तरह चांदी निवे‌शकों को मालामाल करने में सोने और शेयर बाजार से कहीं आगे हैं।

चांदी की कीमत जनवरी की शुरुआत में 75000 रुपये प्रति किलो के आसपास थी, जो 21 जून को खत्म हुए कारोबारी सत्र तक 93,700 रुपये पहुंच गई। मई के महीने में यह 83 हजार रुपये तक पहुंची थी। एक महीने में ही इसकी कीमत में 10 हजार रुपये प्रतिकिलो किलो से अधिक का का इजाफा हो चुका है। इस तरह चांदी ने बीते छह माह में करीब 23 प्रतिशत का मुनाफा निवेशकों को करवाया है।

चांदी के ईटीएफ में भी तेज बढ़ोतरी

बेहतर रिटर्न की वजह से चांदी के ईटीएफ में भी इस साल जमकर निवेश हुआ है। म्युचुअल फंड के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मई 2024 की अवधि में सिल्वर ईटीएफ में 2653 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं, गोल्ड ईटीएफ में इस अवधि के दौरान 2460 करोड़ रुपये का ही निवेश आया।

 चांदी की बढ़ती कीमतों और निवेशकों के रुझान की वजह से मई 2024 तक सिल्वर ईटीएफ का कुल परिसंपत्ति आकार (एयूएम) बढ़कर 7018 करोड़ पहुंच गया, जोकि मई 2023 में 1852 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर इसमें 279 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सोने ने दिया करीब 14 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा

वर्ष 2024 की शुरुआत में सोने का भाव 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। 21 जून को खत्म हुए कारोबारी सत्र तक भाव 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इस तरह देखें तो इस साल अब तक सोने ने करीब 14 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिया है।

किसने कितना रिटर्न दिया (जनवरी से अब तक )

चांदी 23 प्रतिशत

सोना 14.87 प्रतिशत

निफ्टी 8.45 प्रतिशत

सेंसेक्स 7.25 प्रतिशत

बैंक निफ्टी 7.23 प्रतिशत

एक लाख के पार निकलेगी चांदी

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल सोने और चांदी की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर में उपजे भू-राजनीतिक संकट के चलते इनमें और तेजी देखने को मिल सकती है। भारत में सोने की कीमत 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बनी हुई है। आने वाले समय में यह 85000 हजार के स्तर को छू सकता है। इसी तरह चांदी 93000 रुपये प्रति किलो का स्तर छू चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वक्त में यह एक लाख रुपये के पार निकल सकती है।

इसलिए आई तेजी

बाजार विशेषज्ञों को नई सरकार में आर्थिक सुधारों के तेज होने की उम्मीद है। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। दुनियाभर में ईवी और हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड और सोलर एनर्जी पर बढ़ते फोकस से भी चांदी को बड़ा सहारा मिला है। केंद्र सरकार भी सौर ऊर्जा पर फोकस बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि चांदी की औद्योगिक मांग इस साल 10 प्रतिशत और बढ़ सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें