दिल्ली मार्केट में चांदी पहली बार ₹1 लाख के पार, सोने का नया रिकॉर्ड
- दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई।
देश की राजधानी दिल्ली के मार्केट में सोना और चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई। यह पहली बार है जब चांदी ने इस स्तर को पार किया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपये के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
चांदी में तेजी की वजह
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है। इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन सेग्मेंट के कारण भी तेजी आई है। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये चढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का कॉन्ट्रैक्ट 208 रुपये बढ़कर 78,247 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 882 रुपये या 0.91 प्रतिशत उछलकर 98,330 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया।
जुलाई में आई थी गिरावट
आपको बता दें कि जुलाई में सरकार द्वारा सोने और अन्य धातुओं पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में सात प्रतिशत की तेज गिरावट आई। हालांकि, जारी त्योहारों के मद्देनजर भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।