Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shree Cement Limited will give 50 rupee per share dividend record date this week

1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

  • Dividend Stock: सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड (Shree Cement Limited) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसते लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी ने किया है जोकि इसी हफ्ते है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Dividend Stock: सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड (Shree Cement Limited) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसते लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी ने किया है जोकि इसी हफ्ते है। बता दें, श्री सीमेंट ने अबतक 30 से अधिक बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में -

1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी (Shree Cement Dividend Record date)

एक्सचेंज को दी जानकारी में श्री सीमेंट लिमिटेड ने बताया था कि एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम इस दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, इस साल कंपनी पहली बार डिविडेंड दे रही है।

2024 में कंपनी ने 2 बार डिविडेंड दिया था। एक बार कंपनी ने एक शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, एक बार 50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:3 कंपनियां दे रही हैं बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, लिस्ट में पेनी स्टॉक भी

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शनिवार को श्री सीमेंट लिमिटेड के शेयरों का भाव 1.74 प्रतिशत की गिरावट के बाद 27345.15 रुपये के लेवल पर था। शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान स्टॉक 7.67 प्रतिशत टूट गया था। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 8.18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।

कंपनी का 52 वीक हाई 29,628.10 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 23500.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 98663 करोड़ रुपये का था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें