Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shraddha Prime Projects Ltd given 11 bonus share record date 24 jan stock surges

1 पर 1 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक, छह महीने में 105% चढ़ गया भाव, ₹231 है दाम

  • Bonus Share: रियल एस्टेट कंपनी श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर (Shraddha Prime Projects Ltd) इन दिनों निवेशकों की नजर में हैं। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 1 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक, छह महीने में 105% चढ़ गया भाव, ₹231 है दाम

Bonus Share: रियल एस्टेट कंपनी श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर (Shraddha Prime Projects Ltd) इन दिनों निवेशकों की नजर में हैं। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। यानी कि रिकॉर्ड डेट तक अगर आपके पास इस कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको एक और शेयर फ्री में मिलेंगे। इसका रिकॉर्ड डेड भी नजदीक आ गया है। कंपनी के शेयर आज करीबन 2% तक चढ़कर 231 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने दी जानकारी

श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजार को हाल ही में बताया है कि 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 तय किया है। मुंबई के व्यस्त महानगर में श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर है। श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 452 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि इस साल अब तक कंपनी के शेयर 3% टूटे हैं। हालांकि, छह महीने में कंपनी के शेयर 105% तक चढ़ गए और सालभर में यह 72% तक चढ़ गया।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर किया था मालामाल, अब महीनेभर में ही 40% हो गया सस्ता, आज शेयर क्रैश
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

बोनस शेयर क्या है?

बोनस शेयर आम तौर पर बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अधिक किफायती बनाने के लिए जारी किए जाते हैं। ऐसा अक्सर स्टॉक की लिक्विडिडी बढ़ाने और इसे बड़ी संख्या में निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए किया जाता है। बता दें कि बोनस शेयर किसी भी अतिरिक्त लागत के बिना अपने शेयरधारकों को एक कंपनी द्वारा जारी किए गए अतिरिक्त शेयर हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें