Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Should i subscribe for Hyundai Motor India IPO or not

देश के सबसे बडे IPO में निवेश करें या नहीं? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय, ग्रे मार्केट में बड़ी गिरावट

  • Hyundai IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ आज मंगलवार 15 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों के लिए यह इश्यू 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ प्राइस बैंड 1,865 से ​​1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

Hyundai IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ आज मंगलवार 15 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों के लिए यह इश्यू 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ प्राइस बैंड 1,865 से ​​1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का है। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले एलआईसी आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये का था। इनके अलावा, भारत में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस नवंबर, 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर, 2010 में 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। हालांकि, हुंडई आईपीओ को लेकर मार्केट में जितना बज्ज है उतना ही इसमें रिस्क फैक्टर भी हैं। मार्केट एनालिस्ट के मुताबकि, कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग संभव है। ग्रे मार्केट में भी यह शेयर लगातार गिर रहा है। ऐसे में अगर आप इस इश्यू में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट?..

एनालिस्ट की राय

एनालिस्ट्स को हुंडई आईपीओ से कुछ खास उम्मीद नहीं है। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की बंपर लिस्टिंग संभव नहीं है। ग्रे मार्केट के रुझान फ्लैट लिस्टिंग या फिर निगेटिव लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में पैसे लगाने के इच्छुक निवेशकों को हेल्दी रिटर्न के लिए कम से कम एक साल के लिए स्टॉक रखना पड़ सकता है। बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी अन लिस्टेड मार्केट में शेयरों की डिमांड नहीं के बराबर है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार घट रहा है।

Investorgain कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रीमियम के साथ उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि हुंडई मोटर के शेयर 2% प्रीमियम के साथ 2000 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट में अब तक यह शेयर 92% लुढ़क चुका है। 27 सितंबर को इसका जीएमपी ₹570 पर था। एनालिस्ट इसे निगेटिव लिस्टिंग का भी संकेत मान रहे हैं।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अपर प्राइस बैंड में कंपनी अपनी वित्त वर्ष 24 की कमाई का वैल्यूएशन 26.2 गुना कर रही है। साथ ही वित्त वर्ष 25 की कमाई का सालाना वैल्यूएशन किया जाए तो इसका वैल्यू 26.7 गुना है। इक्विटी शेयर जारी करने के बाद कंपनी का मार्केट कैप के साथ, 15,92,581 मिलियन है। वित्त वर्ष 24 की कमाई के आधार पर -टू-सेल्स रेशियो 2.28 है। ब्रोकरेज ने कहा, हमारा मानना ​​है कि इश्यू पूरी तरह से कीमत पर आधारित है और हम आईपीओ को 'लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

वहीं, इस आईपीओ पर आदित्य बिड़ला कैपिटल का 'सब्सक्रिप्शन' टैग है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “हुंडई लगातार मजबूत हुई है और अपनी स्थापना के बाद से भारत में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक रही है और विभिन्न पीवी कैटेगरी में फर्स्ट मूवर रही है। हमारा मानना ​​​​है कि हुंडई के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है। हालांकि, अपर मूल्य बैंड पर हुंडई अपने FY24 EPS के 26x के वैल्यूएशन पर उपलब्ध है। ब्रोकरेज ने कहा, ''लंबी अवधि के लिए इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सिफारिश है।''

लंबे समय बाद आया वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का IPO

बता दें कि साउथ कोरियाई वाहन मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ से एक दिन पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। कंपनी के आईपीओ में हुंडई मोटर (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर) द्वारा 142,194,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और यह विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेच रही है। यह आईपीओ भारतीय उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दशक के बाद कोई वाहन विनिर्माता कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इससे पहले जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में आईपीओ लाई थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें