Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shiv nadar tops EdelGive Hurun India Philanthropy List with rs 2153 crore check adani and ambani

शिव नादर ने दान किए 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा, देखें अडानी और अंबानी इस लिस्ट में कहां?

  • एडेलगिव-हुरुन इंडिया की फिलैन्थ्रपी लिस्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में शिव नादर ने सबसे अधिक 2153 करोड़ रुपये का दान किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Tarun Pratap Singh भाषाThu, 7 Nov 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

दान देने के मामले में एक बार फिर शिव नादर (Shiv Nadar) ने सबको पीछे छोड़ दिया है। एडेलगिव-हुरुन इंडिया की फिलैन्थ्रपी लिस्ट (EdelGive-Hurun India Philanthropy List 2023-24) के अनुसार शिव नादर ने सबसे अधिक दान किया है। इस लिस्ट के अनुसार उन्होंने हर दिन औसतन 5 करोड़ रुपये से अधिक का दान किया है। बता दें कि इस लिस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर हैं।

EdelGive-Hurun India Philanthropy List 2024 के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में शिव नादर ने 2153 करोड़ रुपये दान दिया है, जो कि इसके पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने सेवा आदि सामाजिक कार्यों में 407 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

गौतम अडानी ने दान किए 330 करोड़ रुपये

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज फैमिली है। उन्होंने 352 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि इसके पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। चौथे नंबर पर कुमारमंगलम बिड़ला और उनका परिवार है। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 334 करोड़ रुपये का दान किया है। बता दें कि अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। गौतम अडानी ने 330 करोड़ रुपये का दान किया है।

बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर 3.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये और मुकेश अंबानी की संपत्ति 10.14 लाख करोड़ रुपये है।

203 लोगों ने किया 5 करोड़ रुपये से अधिक का दान

हुरुन की अमीरों की सूची के अनुसार कुल मिलाकर 203 ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने पांच करोड़ रुपये से अधिक परमार्थ कार्यों पर खर्च किए। 1,539 लोगों की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक थी और इस साल उनकी कुल संपत्ति में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दिलचस्प बात यह है कि सूची में शामिल 203 दानदाताओं द्वारा दिया गया औसत दान 2023 की सूची में शामिल 119 दानदाताओं द्वारा दिए गए 71 करोड़ रुपये से घटकर 43 करोड़ रुपये रह गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें