Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shine of gold and silver has faded prices started falling as soon as the wedding season ended

सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, शादियों का सीजन खत्म होते ही गिरने लगा भाव

  • Gold Silver Price Today 17 Dec: शादियों का सीजन बीतते ही सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी है। सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 324 रुपये सस्ता होकर 76584 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 17 Dec: शादियों का सीजन बीतते ही सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी है। सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 324 रुपये सस्ता होकर 76584 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 514 रुपये की गिरावट है। आज चांदी 89001 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

देश भर में 23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 323 रुपये टूटकर 76277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 297 रुपये सस्ता होकर 70151 पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 243 रुपये घटकर 57438 रुपये पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 189 रुपये गिरकर 44802 रुपये पर आ गई है।

Gold खरीदते समय इन 4 बातों का ध्यान रखें

1. कीमत की जांच कर लें : जिन दिन खरीदना चाहते हैं, उस दिन का भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (https://www.ibja.co/) पर जाकर जरूर पता कर लें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

2. वजन जरूर चेक करें : गहने के वजन का खास ध्यान रखें। इसमें जरा सा भी अंतर होने पर कीमत में बड़ा अंतर आ सकता है। इससे बचने के लिए ज्वेलर्स से सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं।

3. पक्का बिल ही लें : हॉलमार्क वाला सोना लेने के साथ खरीद का प्रामाणिक बिल प्राप्त करें। बिल में प्रत्येक वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की आवश्यकता होनी चाहिए।

4. मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव : इस शुल्क पर कोई सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है और इसलिए ज्वेलर्स अपनी लागत के हिसाब से 2 फीसदी से 20 फीसदी तक वसलूते हैं। इसलिए मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा करने पर ज्वेलर इसमें थोड़ी बहुत छूट देते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें