Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shares of this government company can reach up to rs 370 experts advise buying

₹370 तक पहुंच सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की सलाह

  • BHEL Share Price Today: BHEL के शेयरों में आज तेजी है। अब यह 279 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। आने वाले समय में यह 370 रुपये पर पहुंच सकता है। यानी करीब 33 पर्सेंट की बढ़त हो सकती है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 11:03 AM
share Share

BHEL के शेयरों में आज 1.42 पर्सेंट की तेजी है। अब यह 279 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। आने वाले समय में यह 370 रुपये पर पहुंच सकता है। यानी करीब 33 पर्सेंट की बढ़त हो सकती है। यह टार्गेट प्राइस दिया है घरेलू ब्रोक्रेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने। इनके अलावा कुल 3 एक्सपर्ट्स का टार्गेट प्राइस 330 रुपये है।

कुल 18 एनॉलिस्टों ने इस पर अपनी राय दी है। इनमें से चार लोगों ने स्ट्रांग सेल, 7 ने सेल और 3 ने होल्ड रेटिंग दी है। जबकि, एक ने Buy और 3 ने Strong Buy की सिफारिश की है। वहीं, ईटी के मुताबिक जेएम फाइनेंशियल ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को 361 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट वेल्यू 275.15 रुपये है।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

इस पीएसयू कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में करीब 5 पर्सेंट की बढ़त हासिल किया है। हालांकि, पिछले छह महीने में इसने 6 पर्सेंट से अधिक का नुकसान कराया है। पिछले छह महीने में भेल 15 पर्सेंट से अधिक उछला है। इस साल अबतक 40 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज कर चुका है। पिछले एक साल में इसने 121 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 335.35 रुपये और लो 113.50 रुपये है।

वित्तीय सेहत

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, वर्ष 1964 में निगमित, इंजीनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय एक मिड कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 95478.18 करोड़ रुपये है। जून तिमाही के लिए कंपनी ने 5581.78 करोड़ रुपये की कंसॉलिडेटेट नेट इनकम की सूचना दी, जो पिछली तिमाही की कुल आय 8416.84 करोड़ रुपये से -33.68% कम है और पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 5117.20 करोड़ रुपये से 9.08% अधिक है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

प्रमोटर/एफआईआई होल्डिंग्स 30-जून-2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 9.1 प्रतिशत, डीआईआई के पास 14.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें