Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of public sector banks tumbled from SBI to Union Bank shares collapsed

सरकारी बैंकों के शेयर पस्त, एससबीआई से यूनियन बैंक तक शेयर ध्वस्त

  • PSU Bank Stocks: एसयू बैंक स्टॉक्स में भारी गिरावट से शेयर मार्केट में भूचाल है। सबसे ज्यादा नुकसान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रहा। इसमें 8% तक की गिरावट दर्ज की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा में 5% का नुकसान है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on

PSU Bank Stocks: मेटल, मीडिया और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में भारी गिरावट से शेयर मार्केट में भूचाल है। चीन में सांस की बीमारियों में स्पाइक के लिए जिम्मेदार मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का सोमवार को बेंगलुरु में कथित तौर पर पता चला। इसका भी असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स की सांस उखड़ गई है। इस इंडेक्स में 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। इसके सभी 12 शेयर लाल निशान पर हैं।

पीएसयू बैंक इंडेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रहा। इसने दिसंबर तिमाही के अपने कारोबारी अपडेट की रिपोर्ट करने के बाद 8% तक की गिरावट दर्ज की।

यूनियन बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए साल-दर-साल आधार पर 3.8% की जमा वृद्धि दर्ज की। जबकि, पिछले साल की तुलना में एडवांस में 5.9% की ग्रोथ दर्ज की गई है। क्रमिक आधार पर, जमा में 2% की गिरावट आई, जबकि अग्रिम में 2.1% की वृद्धि हुई।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 1100 से अधिक अंक लुढ़का

शुक्रवार शाम को कारोबारी अपडेट की रिपोर्ट करने वाला दूसरा पीएसयू बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा है, जहां जमा में पिछले साल की तुलना में 11.8% की वृद्धि हुई। जबकि, अग्रिम में 11.6% की समान मात्रा में वृद्धि हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पीएसयू बैंक इंडेक्स पर दूसरे सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले हैं, जो 5% के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इन बैंकों के शेयर भी लुढ़के

इसके बाद केनरा बैंक है, जो 3.39 पर्सेंट टूटा है। बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी में 3.36 पर्सेंट की गिरावट है। यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईओबी, इंडियन बैंक में भी 3 फीसद से अधिक नुकसान है। पंजाब सिंध बैंक और एससबीआई भी लाल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें