Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारWhich is better between Tata and JSW Steel shares which one to buy and why know everything

टाटा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में कौन बेहतर, किसे खरीदें और क्यों? जानें सबकुछ

  • Tata Steel Vs JSW Steel: इस फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन टाटा स्टील के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचने में कामयाब रहे। एक अप्रैल की ट्रेडिंग में दोनों मेटल शेयर सेंसेक्स टॉप गेनर थे।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 06:10 AM
share Share

Tata Steel Vs JSW Steel: मेटल की बड़ी कंपनियों टाटा स्टील लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को शानदार तेजी दिखी। टाटा स्टील के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचने में कामयाब रहे। एक अप्रैल की ट्रेडिंग में दोनों मेटल शेयर सेंसेक्स टॉप गेनर थे। अगर वैल्युएशन की बात करें तो टाटा स्टील के शेयरों का प्राइस टू बुक (पीबी) अनुपात 1.98 है। जबकि, जेएसडब्ल्यू स्टील का 3.25 है।

टाटा स्टील सोमवार को बीएसई पर 4.62% बढ़कर 163.20 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में स्टॉक में 56% की तेजी आई है। टाटा स्टील का मार्केट कैप बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये हो गया। सोमवार को बीएसई पर कंपनी के कुल 67 लाख शेयरों में 108.12 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। टाटा स्टील स्टॉक का एक साल का बीटा 0.9 है। यानी स्टॉक में कम अस्थिरता है।

दूसरी ओर, बीएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक 4.81% बढ़कर 871.30 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील का मार्केट कैप 2.13 लाख करोड़ रुपये है। जेएसडब्ल्यू स्टील का एक साल का बीटा 0.6 है। यह संकेत देता है कि इस अवधि के दौरान स्टॉक में कम अस्थिरता थी।

टाटा स्टील टार्गेट प्राइस

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर को उम्मीद है कि टाटा स्टील 214 रुपये तक पहुंच जाएगा। इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा का मानना है कि स्टॉक 200 रुपये के स्तर तक पहुंचा सकता है।

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, "टाटा स्टील के शेयर की कीमत 156 रुपये पर मजबूत सपोर्ट के साथ डेली चार्ट पर तेजी से दिख रही है। निकट अवधि में 181 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है।"

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, "स्टॉक पिछले एक साल से अधिक समय से मजबूत रैली में है और नई ऊंचाई बना रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक क्रमशः 184 रुपये और 195 रुपये के अपने अगले उच्च लक्ष्य की ओर बढ़ेगा।'

जेएसडब्ल्यू स्टील टार्गेट प्राइस

हेज्ड.इन के सीईओ राहुल घोष का मानना है कि एक बार जब कीमतें 850 रुपये के स्तर से ऊपर बंद हो जाती हैं, तो 825 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए एक बुलिश कैंडल के साथ स्टॉक पर लॉन्ग शुरुआत की जा सकती है।'

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, "जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर की कीमत 807 रुपये पर मजबूत सपोर्ट के साथ डेली चार्ट पर तेजी दिख रही है। निकट अवधि में 888 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है।"

मेहता इक्विटीज के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा ने कहा स्टॉक को 842.50 रुपये के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट देने के बाद अंततः 850 रुपये और 880 रुपये की ओर बढ़ना चाहिए।

इन कसौटियों पर दोनों में से कौन बेहतर

डेब्ट टू इक्विटी रेशियो: टाटा स्टील का डेब्ट-इक्विटी अनुपात 31 दिसंबर 2023 को 0.29 था, जो 31 दिसंबर, 2022 के 0.32 से कम था। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील का अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को 1.17 था, जो 31 दिसंबर 2022 को 1.23 से कम था।

करेंट रेशियो: टाटा स्टील का करेंट रेशियो दिसंबर 2022 तिमाही में 0.78 के मुकाबले पिछली तिमाही में 0.78 रहा। जेएसडब्ल्यू स्टील की बात करें तो करेंट रेशियो दिसंबर 2022 तिमाही में 1.08 के मुकाबले पिछली तिमाही में गिरकर 0.94 हो गया।

प्रति शेयर आय (Earnings Per Share): टाटा स्टील का ईपीएस दिसंबर 2022 तिमाही के 1.89 के मुकाबले तीसरी तिमाही में बढ़कर 3.73 रुपये हो गया। जेएसडब्ल्यू स्टील का ईपीएस पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 2.04 के मुकाबले तीसरी तिमाही में बढ़कर 9.92 हो गया।

इंटरेस्ट सर्विस कवरेज रेशियो: टाटा स्टील का इंटरेस्ट सर्विस कवरेज रेशियो 31 दिसंबर, 2023 को 9.12 पर पहुंचा था। इससे पहले 31 दिसंबर, 2022 को यह 5.74 था। जेएसडब्ल्यू स्टील का इंटरेस्ट सर्विस कवरेज रेशियो 31 दिसंबर, 2023 को 4.15 था जबकि, 31 दिसंबर, 2022 को 3.33 था।

कुल कर्ज और संपत्ति का अनुपात: टाटा स्टील का कुल कर्ज और कुल संपत्ति का अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को 0.19 था। जबकि, 31 दिसंबर, 2022 को 0.20 था। जेएसडब्ल्यू स्टील का कुल ऋण और कुल संपत्ति का अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को बढ़कर 0.40 पर पहुंचा था। जबकि, 31 दिसंबर, 2022 को 0.39 ही था। 

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें