Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata group firm tata communications Q4 net profit falls revenue up share detail here

टाटा की इस कंपनी का कम हुआ प्रॉफिट, सुस्त पड़ा है शेयर, चेक करें डिटेल

  • Tata Communications: पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 17.5 प्रतिशत बढ़कर 20,968.82 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,838.26 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 April 2024 08:54 PM
share Share

Tata Communications share: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट आई और यह 321.55 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 326.64 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। तिमाही के दौरान टाटा कम्युनिकेशंस का राजस्व 24.5 प्रतिशत बढ़कर 5,691.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,568.66 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष का हाल

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट घटकर 969.58 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,800.87 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 17.5 प्रतिशत बढ़कर 20,968.82 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,838.26 करोड़ रुपये थी।

बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 26 नवंबर, 2024 से 13 अप्रैल, 2026 तक दूसरे कार्यकाल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। शेयर की बात करें तो टाटा कम्युनिकेशंस में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर 1.32% लुढ़क कर 1884.05 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि बुधवार को रामनवमी की वजह से बाजार बंद था।

शेयर का परफॉर्मेंस

3 अप्रैल 2024 को यह शेयर 2,085 रुपये के भाव तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। अप्रैल 2023 में यह शेयर 1,175 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर था। टाटा की इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.86 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 41.14 फीसदी की है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें