Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 26 March nse bse sensex nifty top gainers loser stocks of the day

शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 362 अंक टूटा

  • Share Market Updates 26 March: पिछले तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजारों में चली आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स में 361 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 92 अंक टूट गया।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 March 2024 06:12 PM
share Share

Share Market Updates 26 March: स्थानीय शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 361 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक तथा आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है रेलवे का शेयर, इस वजह से शेयरों की मची लूट

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 361.64 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 468.91 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में जबकि 10 लाभ में रहे।

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के तीस शेयर नुकसान में जबकि 20 लाभ में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड सबसे ज्यादा 2.07 प्रतिशत नुकसान में रही। इसके अलावा भारती एयरटेल में 1.99 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी की अनुषंगी भारती हेक्साकॉम 4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन अप्रैल को ला रही है। इसके लिए मूल्य दायरा 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आज के दिन भर का क्या रहा हाल

होली की छुट्टी के बाद शेयर मार्केट पर लाल रंग चढ़ गया है। बीएसई सेंसेक्स 434 अंकों के नुकसान के साथ 72396 के स्तर पर खुला। एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 भी 148 अंकों की गिरावट के साथ 21947 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टीसीएस और टाटा स्टील चढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में थे।

12:20 PM Share Market Live Updates 26 March: शेयर मार्केट अभी लाल है। सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट है और साथ 72569 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 58 अंकों के नुकसान के साथ 22037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज एनएसई पर 2624 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 970 हरे और 1565 लाल हैं। 89 में कोई बदलाव नहीं है। कुल 114 स्टॉक्स अपर सर्किट पर हैं और 94 में लोअर सर्किट लगा है।

10:41 AM Share Market Live Updates 26 March: शेयर मार्केट अभी भी अपना रंग नहीं बदला है। सेंसेक्स में 299 अंकों की गिरावट के साथ 72532 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 72 अंकों के नुकसान के साथ 22023 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी से लकर फार्मा तक आज सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। थोड़ी-बहुत तेजी मेटल, ऑयल एंड गैस और रियलिटी इंडेक्स में है और हरे निशान पर हैं।

9:35 AM Share Market Live Updates 26 March: सेंसेक्स अब 277 अंकों की गिरावट के साथ 72554 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 59 अंकों के नुकसान के साथ 22037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में पावर ग्रिड सबसे ऊपर 2.85 फीसद की गिरावट के साथ 267.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस लिस्ट में मारुति, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प भी हैं। टॉप गेनर में एचडीएफसी लाइफ 2.22 फीसद ऊपर है। कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्अ्स और अडानी एंटरप्राइजेज भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

8:20 AM Share Market Live Updates 26 March: होली की छुट्टी के बाद आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट ओपन हो रहा है। आज बाजार पर हरा रंग चढ़ेगा या लाल? ग्लोबल संकेत की बात करें तो शुरुआत लाल निशान से हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी 22,126 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंक नीचे है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।

आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को लेकर आई तेजी के बाद अमेरिकी बाजार ने राहत की सांस ली। बता दें भारतीय शेयर बाजार सोमवार को होली के मौके पर बंद था। शुक्रवार, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार भी बंद रहेंगे।

वॉल स्ट्रीट पर रात भर की गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स 0.07 पर्सेंट गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.14 पर्सेंट बढ़कर दो साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि कोस्डैक में 0.18 पर्सेंट की बढ़त हुई।

वॉल स्ट्रीट का हाल: डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 162.13 अंक या 0.41 पर्सेंट गिरकर 39,313.77 पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 15.97 अंक या 0.31 पर्सेंट गिरकर 5,218.21 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 44.35 अंक या 0.27 पर्सेंट गिरकर 16,384.47 पर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें