Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 13 May bse sensex nse nifty top gainers losers stocks to buy

Share Market Live Updates 13 May: शेयर बाजार में भारी उठापटक, अंतिम घंटे में बड़ी रिकवरी, सेंसेक्स 111 अंक चढ़ा

  • Share Market Updates 13 May: शेयर बाजार में आज सुबह पहले गिरावट देखने को मिली है। लेकिन शाम होते-होते बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 13 May 2024 05:14 PM
share Share

2:00 PM Share Market Updates 13 May: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसक्स 111 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। एनएसई निफ्टी में भी तेजी रही। मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में अंतिम दौर की लिवाली आने से बाजार लाभ में रहा।

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। कमजोरी के साथ खुला सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 798.46 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,866.01 अंक पर आ गया था। लेकिन बाद में निचले स्तर पर लिवाली आने से यह नुकसान से उबरने में सफल रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक एक समय 21,821.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी का 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना उछलकर 17,528.59 करोड़ रुपये होने की सूचना के बाद भी इसका शेयर नुकसान में रहा।

आज दिन भर का कैसा रहा हाल? 

शेयर मार्केट भारी गिरावट से उबर कर हरे निशान पर आ गया है। बीएसई सेंसेक्स एक समय 71866 के लेवल पर आ गया था। अब 108 अंकों की बढ़त के साथ 72803 पर है। जबकि, निफ्टी 46 अंक ऊपर 22102 पर पहुंच गयाहै। एक समय इसमें 200 से अधिक अंकों की गिरावट थी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स अब भी 8 फीसद से अधिक टूटा है। बीपीसीएल में 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। निफ्टी टॉप गेनर्स में सिप्ला करीब 6 फीसद ऊपर है। एशियन पेंट्स भी करीब 4 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। अडानी पोर्ट और एचडीएफसी लाइफ में भी तेजी है।

12:38 PM Share Market Live Updates 13 May:शेयर मार्केट भारी गिरावट के बाद अब रिकवरी मोड में है। बीएसई सेंसेक्स एक समय 71866 के लेवल पर आ गया था। अब महज 108 अंकों के नुकसान के साथ 72555 पर है। जबकि, निफ्टी 20 अंक नीचे 22034 पर है। एक समय इसमें 200 से अधिक अंकों की गिरावट थी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स अब भी 8 फीसद से अधिक टूटा है।

10:05 AM Share Market Live Updates 13 May:शेयर मार्केट में हाहाकार है। बीएसई सेंसेक्स 745 अंकों की गिरावट के साथ 71919 के लेवल पर आ गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 208 अंकों का गोता लगाकर 21846 के स्तर पर आ गया है। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 8 फीसद से अधिक टूटकर 958 रुपये पर आ गया है। बीपीसीएल में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। कोल इंडिया, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प भी पस्त हैं।

9:30 AM Share Market Live Updates 13 May:शेयर मार्केट बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। बीएसई सेंसेक्स 6024 अंकों की गिरावट के साथ 72040 के लेवल पर आ गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 154 अंकों की कमजोरी के साथ 21900 के स्तर पर आ गया है।

9:15 AM Share Market Live Updates 13 May: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 72476 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 27 अंकों की कमजोरी के साथ 22027 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर अधिकतर स्टॉक्स लाल थे। टाटा मोटर्स टॉप लूजर था। इसमें 5 फीसद से अधिक की गिरावट थी और 1000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस आदि थे।

8:15 AM Share Market Live Updates 13 May: घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं हैं। क्योंकि, सोमवार को एशियाई बाजारों में गिरावट रही। जापान का निक्केई 225 0.32% गिरा और टॉपिक्स 0.46% गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29% बढ़ा, जबकि कोस्डेक में मामूली गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया। जबकि, गिफ्ट निफ्टी 22,095 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 45 अंकों नीचे है।

8:45 AM Share Market Live Updates 13 May: आज इन शेयरों पर रखें नजर

टाटा मोटर्स: कंपनी ने चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 222% की वृद्धि के साथ ₹17,407.2 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का कुल राजस्व 14.3% बढ़कर ₹1.2 लाख करोड़ हो गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹6 प्रति शेयर और ₹6.20 प्रति 'ए' शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की।

आयशर मोटर्स: कंपनी ने अंतिम तिमाही में कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट में 18.2% की वृद्धि के साथ ₹1,070.45 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का कुल राजस्व 11.87% बढ़कर ₹4,256.04 करोड़ हो गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹51 के डिविडेंड की सिफारिश की।

विप्रो: विप्रो लिमिटेड में एशिया प्रशांत, मध्य-पूर्व और अफ्रीका के प्रमुख अनीस चेन्चा ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा विप्रो के एपीएमईए कारोबार के लिए चुनौतीपूर्ण समय के बीच आया है। विप्रो ने चेन्चा की जगह 26 साल के विप्रो के दिग्गज विनय फिराके को नियुक्त किया।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर शुक्रवार को मिश्रित स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 125.08 अंक या 0.32% बढ़कर 39,512.84 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 8.6 अंक या 0.16% चढ़कर 5,222.68 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 5.40 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 16,340.87 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 10 दिन में 17,000 करोड़ निकाले

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, निफ्टी 21,900 के आसपास महत्वपूर्ण ट्रेंड लाइन सपोर्ट पर है और अभी भी निचले स्तर पर किसी भी उच्चतर रिवर्सल पैटर्न के बनने का कोई संकेत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें