गिरावट भरे बाजार में चमक रहा इस ज्वेलरी कंपनी का शेयर, 19% से ऊपर उछला
- Senco Gold Share: सेनको गोल्ड लिमिटेड के मार्च तिमाही के नतीजे आते ही इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए लूट मच गई। इस उछाल के पीछे तीन बड़ी वजह है।
Senco Gold Share: ज्वेलरी रिटेलर सेनको गोल्ड लिमिटेड के शेयर गिरावट भरे बाजार में भी उछल रहा है। करीब बजे सेनको के शेयर में 19 फीसद से अधिक की उछाल थी। आज यह स्टॉक 52 हफ्ते के हाई 958 रुपये पर पहुंच गया। इस साल अबतक यह 33 फीसद से अधिक चढ़ा है जबकि, पिछले छह महीने में 42 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।
मार्च तिमाही के नतीजे आते ही इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए लूट मच गई। इस उछाल के पीछे तीन बड़ी वजह है।
पहला यह कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ मार्च क्वार्टर में 39 पर्सेंट बढ़ गया। इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों टाइटन और कल्यान ज्वेलर्स की तुलना में बहुत अधिक है। मार्च क्वार्टर में टाइटन का रेवेन्यू ग्रोथ 19 पर्सेंट और कल्यान ज्वेलर्स का 34 पर्सेंअ रहा।
दूसरा, सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ की बात करें तो यह 23 पर्सेंट रहा। कंपनी ने इस दौरान चार स्टोर जोड़े। फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसके 23 स्टोर हो गए हैं।
Senco Gold Share: ज्वेलरी रिटेलर सेनको गोल्ड लिमिटेड के शेयर गिरावट भरे बाजार में भी उछल रहा है। करीब बजे सेनको के शेयर में 19 फीसद से अधिक की उछाल थी। आज यह स्टॉक 52 हफ्ते के हाई 958 रुपये पर पहुंच गया। इस साल अबतक यह 33 फीसद से अधिक चढ़ा है जबकि, पिछले छह महीने में 42 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।
मार्च तिमाही के नतीजे आते ही इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए लूट मच गई। इस उछाल के पीछे तीन बड़ी वजह है।
पहला यह कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ मार्च क्वार्टर में 39 पर्सेंट बढ़ गया। इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों टाइटन और कल्यान ज्वेलर्स की तुलना में बहुत अधिक है। मार्च क्वार्टर में टाइटन का रेवेन्यू ग्रोथ 19 पर्सेंट और कल्यान ज्वेलर्स का 34 पर्सेंअ रहा।
दूसरा, सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ की बात करें तो यह 23 पर्सेंट रहा। कंपनी ने इस दौरान चार स्टोर जोड़े। फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसके 23 स्टोर हो गए हैं।
|#+|
कंपनी ने पिछले साल के 10.5% की तुलना में 11.5% का स्टड रेशियो भी दर्ज किया। स्टड रेशियो का अर्थ है सादे सोने के आभूषणों की तुलना में जड़े हुए आभूषणों का अधिक अनुपात। कंपनी की नजर अब 10 मई को पड़ने वाले अक्षय तृतिया को लेकर है। इस दौरान फेस्टिव डिमांड के उछलने की उम्मीद है।
अगर वॉल्यूम की बात करें तो गोल्ड सेल 13 और डायमंड सेल 19 पर्सेंट बढ़ा है। वह भी तब जब दुनिया भर में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर्सेंटेज ऑफ से 32 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह 2023 के वित्त वर्ष में 29 पर्सेंट था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।