1015 रुपये पर पहुंचेगा इस हाउसिंग कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले-तुरंत खरीदें
- PNB Housing Share: पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1015 रुपये तक पहुंच सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मौजूदा रेट 795.80 रुपये से 27.54 फीसद की उछाल की उम्मीद की है।
Stock To buy: आने वाले कुछ ही दिनों में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1015 रुपये तक पहुंच सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मौजूदा रेट 795.80 रुपये से 27.54 फीसद की उछाल की उम्मीद की है। 30 अप्रैल को जारी एक नोट में ब्रोकरेज ने इसमें खरीदारी की सिफारिश की है।
इसके अलावा एक अन्य घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्युरिटिज ने 1010 रुपये का टार्गेट दिया है। इस फर्म ने भी 30 अप्रैल को जारी एक नोट में खरीदारी की शिफारिश की है। कुल आठ एनॉलिस्टों का एवरेज टार्गेट प्राइस 898.80 रुपये है। यह मौजूदा रेट से करीब 13 पर्सेंट ऊपर है। मंगलवार को यह स्टॉक 1.31 पर्सेंट नीचे 792.10 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर पीएनबी हाउसिंग के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई 913.70 रुपये और लो 445.90 रुपये है। पिछले पांच दिन में इसने 2.62 फीसद चढ़ा है। पिछले एक महीने में इसने 5.71 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में 11 फीसद से अधिक चढ़ा है। पिछले एक साल में यह करीब 73 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें
पीएनबी हाउसिंग के शेयरों के बारे में कुल 9 एनॉलिस्ट में से 7 ने खरीदारी की सिफारिश की है। इसमें से 3 ने स्ट्रांग बाय और 4 ने बाय रेटिंग दी है। जबकि, एक ने स्ट्रांग सेल और एक ने सेल रेटिंग दी है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न
अगर पीएनबी हाउसिंग के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें दिसंबर और मार्च तिमाही में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें प्रमोटर्स की हिससेदारी 28.13 पर्सेंट है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस बीच हिस्सेदारी 24.70 पर्सेंट से बढ़ाकर 25 पर्सेंट कर ली है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 7.85 पर्सेंट से घटाकर 6.88 पर्सेंट कर ली है। अन्य के पास 39.99 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।