Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारNestle baby food concerns nestle india stock fell after this news stampede among investors

इस खबर के बाद सेरेलैक बनाने वाली कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों में भगदड़

  • Nestle baby food concerns: नेस्ले इंडिया के शेयर आज करीब 5 फीसद तक गिर गए। सेरेलैक में पाई गई अतिरिक्त चीनी ने निवेशकों के मन में स्टॉक के प्रति कड़वाहट भर दी है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 07:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Nestle baby food concerns: सेरेलैक बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले विकासशील देशों में बेचे जाने वाले अपने बेबी फूड में चीनी की मात्रा को लेकर सुर्खियों में है। इन सुर्खियों की वजह से नेस्ले इंडिया के शेयर आज करीब 5 फीसद तक गिर गए। सेरेलैक में पाई गई अतिरिक्त चीनी ने निवेशकों के मन में स्टॉक के प्रति कड़वाहट भर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेस्ले के बेबी फूड सेरेलैक में चीनी की मात्रा अधिक पाए जाने की खबरों को केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। जबकि, नेस्ले ने हमारे सहयोगी प्रकाशन मिंट से कहा है कि उसने बेबी फूड में अतिरिक्त चीनी की मात्रा 30 प्रतिशत तक कम कर दी है।

इस खबर का असर आज नेस्ले इंडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला। सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया टॉप लूजर है। सुबह के सौदों में इसमें करीब 5 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई थी। दोपहर में यह 3.45 फीसद की गिरावट के साथ 2459.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

दूसरी ओर एनएसई पर यह करीब साढ़े तीन फीसद नीचे 2458.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 2410.60 रुपये तक गिर गया था। इसका 52 हफ्ते का हाई 2769.30 और लो 1950.22 रुपये है।

 

ये भी पढ़े:अगर आप भी अपने बेबी को देते हैं सेरेलैक तो जरूर पढ़ें यह खबर

बिजनेस टूडे टीवी ने एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि केंद्र इसकी जांच करेगा। अधिकारी ने कहा, "हमने नेस्ले के संबंध में रिपोर्ट का संज्ञान लिया है और मामले की जांच करेंगे।"

बता दें गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, नेस्ले इंडिया के बेबी मिल्क और सेरेलैक जैसे फूड प्रोडक्ट में चीनी और शहद शामिल है। नेस्ले इंडिया ने मिंट को बताया कि उसने पिछले पांच साल में अपने बेबी फूड चेन में 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुगर कम कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें