Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारit firm infosys profit jumps 30 pc to 7969 crore rs in Q4 dividend detail is here

30% बढ़ा प्रॉफिट, ₹28 का डिविडेंड, Infosys ने किए कई बड़े ऐलान, शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश

  • इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (2023-24) में प्रॉफिट 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 April 2024 01:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़कर 7969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में प्रॉफिट 6128 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37441 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष में प्रॉफिट का हाल

इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (2023-24) में प्रॉफिट 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 1,46,767 करोड़ रुपये थी।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने के साथ आठ रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस तरह, 28 रुपये का डिविडेंड होता है। कंपनी ने 45 करोड़ यूरो में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा पूरी तरह से नकद में होगा।

शेयर की कीमत और अनुमान

इन्फोसिस के शेयर की बात करें तो गुरुवार को 1420.55 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.41% की मामूली तेजी दर्ज की गई। बता दें कि इन्फोसिस के तिमाही नतीजों से पहले कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर 1790 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का अनुमान है कि शेयर 1,675 रुपये पर जा सकता है। शेयरखान और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का शेयर टारगेट प्राइस 1,850 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख