Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारIs the stock market closed today The country is celebrating Gudi Padwa Navratri and hindu New Year

क्या आज बंद है शेयर मार्केट? गुड़ी पड़वा, नवरात्र और नव संवत्सर मना रहा देश

  • Share Market close today or Not: भारतीय शेयर बाजार के निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आज एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग होगी या नहीं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 9 April 2024 02:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market close today or Not: आज नवरात्र का पहला दिन है। आज से ही हिन्दू नववर्ष शुरू हो रहा है और आज पूरा देश गुड़ी पड़वा भी मना रहा है, ऐसे में भारतीय शेयर बाजार के निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आज एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग होगी या नहीं। इस प्रश्न का आधिकारिक उत्तर जानने के लिए शेयर बाजार के निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार की छुट्टियों 2024 की पूरी लिस्ट पर गौर करना जरूरी है।

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - www.bseindia.com पर उपलब्ध शेयर बाजार की 2024 की छुट्टियों के अनुसार भारतीय शेयर बाजार मंगलवार यानी गुड़ी पड़वा पर खुला रहेगा। इसका मतलब है कि बीएसई और एनएसई पर आज ट्रेडिंग हमेशा की तरह होंगी।

शेयर बाजार की छुट्टी 11 अप्रैल 2024 को है। शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची 2024 में कहा गया है कि अप्रैल 2024 में दो शेयर बाजार की छुट्टियां होंगी और वे 11 और 17 अप्रैल हैं। 11 अप्रैल 2024 को एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग रमजान ईद या ईद-उल-फितर के लिए निलंबित रहेंगी, जबकि 17 अप्रैल 2024 को राम नवमी त्योहार के लिए भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद अप्रैल 2024 में शेयर बाजार में कोई छुट्टियां नहीं होंगी।

मई 2024 में शुरुआत में महाराष्ट्र दिवस समारोह के लिए 1 मई 2024 को शेयर बाजार में केवल एक छुट्टी थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के कारण 20 मई 2024 को एक और शेयर बाजार अवकाश की घोषणा की गई है। इसलिए, मई में दो शेयर बाजार अवकाश होंगे।

जून और जुलाई में भी सिर्फ एक बार शेयर बाजार में छुट्टी होती है। जून 2024 में भारतीय शेयर बाजार बकरीद के लिए महीने की 17 तारीख को बंद रहेगा जबकि जुलाई 2024 में एनएसई और बीएसई मुहर्रम के लिए 17 तारीख को बंद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें