Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारInfosys to get 6329 crore rs refund from income tax department shares up 2 percent detail is here

Infosys को मिलेगा बड़ा रिफंड, शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो

  • आईटी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज बीएनपी पारिबा ने इंफोसिस को 2000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 1 April 2024 12:11 PM
share Share

Infosys share price: आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस को आयकर विभाग से ₹6329 करोड़ का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। इस बीच, सोमवार को इंट्रा-डे डील में इंफोसिस के शेयर 2 प्रतिशत उछलकर 1,528 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि 6 फरवरी 2024 को यह शेयर 1,731 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम की तुलना में लगभग 12.5 प्रतिशत कम पर कारोबार कर रहा है। आईटी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। हाल ही में ब्रोकरेज बीएनपी पारिबा ने इंफोसिस को 2000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

क्या है रिफंड की डिटेल

इंफोसिस के मुताबिक कंपनी को ₹6329 करोड़ (ब्याज समेत) रिफंड की उम्मीद है। यह रिफंड वित्त वर्ष 2007-08 से 2018-19 तक का है। हालांकि, इसमें वित्त वर्ष 2016-17 का रिफंड नहीं है। वहीं, आयकर विभाग ने असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इंफोसिस को 2763 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भी भेजा है। इसके अलावा कंपनी को असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए ब्याज सहित 4 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है।

बता दें कि इंफोसिस 18 अप्रैल, 2024 को अपने मार्च तिमाही के नतीजे दाखिल करने वाली है। ऐसा अनुमान है कि रिफंड का असर कंपनी के तिमाही नतीजे पर देखने को मिल सकता है। इंफोसिस को सहायक कंपनियों के लिए भी कुल 277 करोड़ रुपये के असेसमेंट ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे

इंफोसिस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 14.78 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 33.7 फीसदी, डीआईआई के पास 35.37 फीसदी हिस्सेदारी थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 39610 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 1.34% अधिक है। इंफोसिस को दिसंबर तिमाही में 6113.00 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें