Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारInfosys receives tax demand of Rs 341 crore from IT dept what is the impact on stock

कंपनी को ₹341 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस, आज इस दिग्गज आईटी कंपनी के शेयरों पर दिखेगा असर

  • Infosys Share in focus today: आज इन्फोसिस के शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी। क्योंकि, इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट से इस दिग्गज आईटी कंपनी को 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 08:03 AM
share Share

इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट से दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस को 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इस अपडेट के बाद आज इन्फोसिस के शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी। सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी के बीच इन्फोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 1733 रुपये से 235.50 रुपये कम रेट पर मिल रहा है। इसका 52 हफ्ते का लो 1185.30 रुपये है।

इन्फोसिस को एसेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है। इन्फोसिस ने सोमवार को कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है। इन्फोसिस ने यह भी कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''इन्फोसिस लिमिटेड को 31 मार्च, 2024 को आयकर विभाग से आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये के लिए कर मांग नोटिस मिला है। कंपनी इसका 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन करने की प्रक्रिया में है। साथ ही वह आदेश के खिलाफ अपील करने को लेकर विचार कर रही है।"

सोमवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.41 फीसद ऊपर बंद हुआ। इसमें शामिल 10 स्टॉक्स में से 3 लाल निशान पर बंद हुए, जिनमें इन्फोसिस भी शामिल था। एमफेसिस में 3 फीसद से अधिक उछाल रही। टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक भी हरे निशान पर बंद हुए, लेकिन एलटीआईएम, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस नुकसान के साथ बंद हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें