स्टॉक मार्केट से बाहर होगी यह कंपनी, रिटेल निवेशकों का विरोध, शेयर में भूचाल
- ब्रोकिंग कंपनी के शेयरधारकों ने 27 मार्च को कंपनी को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने और इसे मूल कंपनी ICICI बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी बनाने के प्रस्ताव पर मतदान किया।
ICICI सिक्योरिटीज को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने और उसके बाद मूल कंपनी ICICI बैंक में विलय के लिए लगभग 72 प्रतिशत शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, ज्यादातर खुदरा निवेशकों ने इस योजना का विरोध किया है। इस खबर के बीच ICICI सिक्योरिटीज के शेयर में भूचाल मच गया और निवेशक बेचकर बाहर निकलने लगे।
ICICI सिक्योरिटीज ने क्या कहा
ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 83.8 प्रतिशत संस्थागत निवेशकों ने योजना के पक्ष में मतदान किया है, जबकि 67.8 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। कुल मिलाकर, 72 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों ने शेयर बाजार से हटने की योजना के पक्ष में मतदान किया। ब्रोकिंग कंपनी के शेयरधारकों ने 27 मार्च को कंपनी को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने और इसे मूल कंपनी ICICI बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी बनाने के प्रस्ताव पर मतदान किया।
डी-लिस्टिंग प्रस्ताव को लेकर विवाद के बीच ICICI बैंक ने स्पष्ट किया है कि वह ICICI सिक्योरिटीज की प्रस्तावित डीलिस्टिंग योजना को समझाने के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयरधारकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
शेयर का हाल
इस घोषणा के बाद ICICI सिक्योरिटीज का शेयर 4.2 प्रतिशत गिरकर 710 रुपये पर आ गया। बाद में नुकसान की कुछ भरपाई करते हुए यह पिछले बंद भाव से 1.63 गिरावट के साथ 729 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच, ICICI बैंक के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1095.85 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 1105.10 रुपये तक गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।