Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारGAIL shares climb 4 percent commission 1st green hydrogen project target price is here

ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर आया अपडेट, इस शेयर पर टूटे निवेशक, ₹215 तक जाएगा भाव!

  • 5 मार्च 2024 को शेयर की कीमत 196.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। गेल के शेयर 2024 में अब तक 8.5 फीसदी और पिछले साल 74 फीसदी चढ़ चुके हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक गेल के शेयर 215 रुपये तक जा सकते हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 March 2024 05:46 PM
share Share

GAIL shares price: बाजार में बिकवाली के बीच सरकारी कंपनी- गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान गेल के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 181.20 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, कारोबार के अंत में इस शेयर की कीमत 180.50 रुपये थी। यह शेयर 3.77% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 5 मार्च 2024 को शेयर की कीमत 196.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। गेल के शेयर 2024 में अब तक 8.5 फीसदी और पिछले साल 74 फीसदी चढ़ चुके हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक गेल के शेयर 215 रुपये तक जा सकते हैं।

शेयर में तेजी की वजह

यह कंपनी अप्रैल में मध्य भारत में अपनी पहली ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कंपनी के तीन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मध्य प्रदेश राज्य के विजयपुर कॉम्प्लेक्स में ग्रीन-हाइड्रोजन उत्पादक इकाई के लिए 10 मेगावाट का प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोलाइज़र कनाडा से आयात किया गया है। इसी खबर के बाद गेल के शेयर की डिमांड बढ़ गई।

एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि एक बार कमीशनिंग चरण में शुरुआती अड़चनें दूर हो जाएंगी, तो गेल एक महीने के समय में उत्पादन शुरू कर सकता है। इकाई से प्रति दिन लगभग 4.3 मीट्रिक टन हाइड्रोजन का उत्पादन होने की उम्मीद है, जिसमें मात्रा के हिसाब से लगभग 99,999 प्रतिशत की प्योरिटी होगी।

कंपनी के बारे में

बता दें कि भारत सरकार के अधीन सात महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) में से एक गेल भी है। गेल व्यापार, ट्रांसमिशन, एलपीजी उत्पादन, ट्रांसमिशन, पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस, ईएंडपी आदि की नेचुरल गैस प्राइस चेन से जुड़ी है। यह कंपनी देश भर में फैली लगभग 15,583 किलोमीटर लंबी नेचुरल गैस पाइपलाइनों के नेटवर्क का संचालन करती है। गैस ट्रांसमिशन में गेल की बाजार हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है और भारत में इसकी गैस ट्रेडिंग हिस्सेदारी 50% से अधिक है। एलएनजी बाजार में गेल के पास काफी बड़ा पोर्टफोलियो है। यह कंपनी सोलर, विंड, रिन्यूएबल और बायो फ्यूल जैसी एनर्जी में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें