Bus driver booked for hitting car in Sitarganj पुलिस ने कार को टक्कर मारने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।, Share-market Hindi News - Hindustan

पुलिस ने कार को टक्कर मारने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

  • पुलिस ने कार को टक्कर मारने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुनील चंद राजवार के पुत्र श्री सुरेश चंद ने दी थहरीर कि बस चालक ने कार को टक्कर मारी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया

Deepika Gupta लाइव हिन्दुस्तान, mumbaiThu, 22 Aug 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने कार को टक्कर मारने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सितारगंज। पुलिस ने कार को टक्कर मारने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुनील चंद राजवार पुत्र श्री सुरेश चंद निवासी ग्राम आनंदपुर चंदनी, बनबसा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 जुलाई की रात्रि में एसएच हॉस्पिटल से किच्छा की तरफ जा रहा था। नयागाँव के पास 30 जुलाई 2024 की रात्रि एक बजे पीछे से आ रही बस के चालक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। और बस ड्राइवर मौके से बस लेकर चला गया। पुलिस ने सुनील की तहरीर पर बुधवार की देर रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बनबसा। भारत-नेपाल के बीच एक बार फिर से चौपहिया वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। पहाड़ में हुई बारिश से शारदा नदी का जलस्तर 168000 क्यूसेक के पार पहुंच गया है। बैराज से दो पहिया और पैदल यात्रियों का आवागमन जारी है। बुधवार देर रात से पहाड़ी क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश से शारदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का जल स्तर एक लाख क्यूसेक के पार जाने पर बैराज की सुरक्षा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद किया जाता है। गुरुवार सुबह छह बजे शारदा नदी का जल स्तर 168000 क्यूसेक पहुंच गया। बताया कि नदी का जलस्तर कम होने पर ही चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा। बताया कि दो पहिया और पैदल यात्रियों का आवागमन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।