इस बैंक के नतीजों से गदगद ब्रोक्रेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस, शेयर खरीदने को मची लूट
- ICICI Bank share Tips: ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी, जिससे इसका टारगेट प्राइस पहले के 1,450 रुपये से बढ़कर 1,470 रुपये प्रति शेयर हो गया।
ICICI Bank Share Price: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने आज के शुरुआती कारोबार में 3.1% से उछलकर 1294.55 रुपये चढ़ गया। शेयर में आई इस तेजी के पीछे आईसीआईसीआई बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे हैं, जिन्होंने एक्सपर्ट्स के अनुमानों को पार कर लिया और विश्लेषकों को स्टॉक के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया।
लाइव मिंट के मुताबिक घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे धीमी जमा वृद्धि और बिगड़ती एसेट क्वालिटी जैसे सेक्टर-वाइज दबावों से अलग हैं। बारीक, हाई क्वालिटी एसेट्स पर एक मजबूत फोकस बनाए रखते हुए, आईसीआईसीआई ने एक फलेक्सिबल बैलेंस शीट बनाई है जिसने बैंक को वित्त वर्ष 21 के बाद से प्रत्येक तिमाही में लगातार मजबूत परिणाम देने में सक्षम बनाया है। ऐसे में ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी, जिससे इसका टारगेट प्राइस पहले के 1,450 रुपये से बढ़कर 1,470 रुपये प्रति शेयर हो गया।
इसी तरह प्रभुदास लीलाधर ने अपनी 'Buy' रेटिंग को रिपीट किया और व्यापक अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में तनाव के बीच आईसीआईसीआई के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए अपना लक्ष्य मूल्य 1,520 रुपये से बढ़ाकर 1,640 रुपये कर दिया।
Buy, Sell or Hold
आईसीआईसीआई बैंक के लिए कुल 40 एनॉलिस्टों में से 36 ने खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 20 ने Strong Buy की सिफारिश की है। केवल चार ने होल्ड की राय दी है। किसी ने भी इसे बेचने को नहीं कहा है।
बेस्ट-इन-क्लास
वित्तवर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 43 बीपीएस पर ICICI के प्रावधान, अन्य प्राइवेट साथियों के लिए 50-78 बीपीएस की तुलना में बेस्ट-इन-क्लास हैं। आईसीआईसीआई प्रभावी लागत नियंत्रण के माध्यम से कोर पीपीओपी की रक्षा करना जारी रखता है, नरम एनआईएम वातावरण को संतुलित करता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इसका 2.1 पर्सेंट का कोर आरओए अपनी क्लास में सबसे ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।