सुस्त पड़ा इस बैंक का शेयर, ₹290 पर जाएगा भाव! CEO छोड़ रहे हैं पद
- आरबीआई ने व्यापक बैंक स्थापित करने के लिए दो अप्रैल, 2014 को बंधन बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके बाद बंधन बैंक ने 23 अगस्त, 2015 को 24 राज्यों में 501 शाखाओं और 50 एटीएम के साथ कामकाज शुरू किया था।
Bandhan bank news: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंद्रशेखर घोष ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घोष नौ जुलाई, 2024 को अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा होने पर बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं सीईओ के रूप में अपने दायित्व से मुक्त हो जाएंगे।
क्या कहा सीईओ ने
घोष ने निदेशक मंडल को लिखे एक पत्र में कहा-लगभग एक दशक तक बैंक का नेतृत्व करने के बाद मुझे लगता है कि अब बंधन समूह स्तर पर एक बड़ी रणनीतिक भूमिका निभाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बैंक के इस दौरान एमडी एवं सीईओ के रूप में लगातार तीन कार्यकाल रहे हैं। लिहाजा मौजूदा कार्यकाल खत्म होने पर वह बंधन बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त होने का फैसला कर रहे हैं।
बैंक के बारे में
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापक बैंक स्थापित करने के लिए दो अप्रैल, 2014 को बंधन बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके बाद बंधन बैंक ने 23 अगस्त, 2015 को 24 राज्यों में 501 शाखाओं और 50 एटीएम के साथ कामकाज शुरू किया था। बंधन बैंक समूचे पूर्वी क्षेत्र का इकलौता सूक्ष्म-वित्त संस्थान है जो पूर्ण बैंक के रूप में कार्य करने का मौका दिया गया। यह वर्ष 2018 में शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध हुआ था।
शेयर का हाल
बंधन बैंक के शेयर की बात करें तो यह सुस्त है और शुक्रवार को 197.40 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने ₹290 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने बंधन बैंक पर 'खरीद' रेटिंग बनाए रखी है। चौथी तिमाही में बैंक की ऋण वृद्धि पिछले वर्ष से बढ़कर 18% हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।